Friday, February 14, 2025 |
Home » Jaipur Fashion Expo समापन पर 125 लोगों को सम्मानित किया

Jaipur Fashion Expo समापन पर 125 लोगों को सम्मानित किया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रमेडीज/जयपुर
Jaipur Fashion Expo 2025 के समापन पर शनिवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा और राजस्थान सरकार में उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के. के. बिश्नोई ने शिरकत की और सभी एक्ज़ीबिटर को अच्छे बिजऩेस होने और सफल आयोजन की बधाई दी। उनहोंने सभी स्टाल विजिट करके गारमेंट इंट्रस्टी कैसे आगें बढ़़े इसके बारे में बताया।
Fashion Expo 2025 में अवार्ड नाईट में जयपुर, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, कलकत्ता, अहमदाबाद , नेपाल, आदि शहरों के बायर, एक्जिबिटर, एजेंट को बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान ने करीब १२५ लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।
मीडिया प्रभारी मोहित टेलर ने बताया कि जयपुर गारमेंट क्लब की ओर से लगी एक्जिबिशन में लगभग 100 करोड़ से अधिक के ऑर्डर मिले। इस फेयर से जयपुर की गारमेंट इंड्रस्टी को 4-5 महीने के ऑर्डर मिले जिस से कपड़ा इंडस्ट्री, एम्ब्रोडरी मशीन , प्रिंटिंग और डाईंग आदि का काम मिला।
जयपुर गारमेंट क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन,सेकेट्री अशोक गुप्ता ने बताया कि मोहन सिस्टर्स ने स्टेज पर परफ़ोमेंस कर आए हुए सभी बायर एंड एक्सहिबिटर को एंटरटेनमेंट करवाया साथ ही एंकर विकल्प मेहता, कार्डियोग्राफर लोकेश शर्मा ने शो मैनेज किया। सिंगर नीति मोहन ने इश्क़ वाला लव, नैनो वाले ने, सड्डी गली आजा , बाक़ी सब फस्र्ट क्लास हे आदि गाने गाके जयपुर फैशन एक्सपो बहुत एंटरटेन किया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH