Tuesday, December 3, 2024 |
Home » ब्रांडेड स्मार्ट फोन, एसेसरीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी है ‘Jai Jalaram Technologies Ltd.’

ब्रांडेड स्मार्ट फोन, एसेसरीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी है ‘Jai Jalaram Technologies Ltd.’

by Business Remedies
0 comments
kore mobile
  • ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 12 करोड़ रुपए से बढक़र हुई 17 करोड़ रुपए
  • 399 प्रति शेयर के भाव पर प्रवर्तकों व गैर-प्रवर्तकों को 9.95 लाख शेयर एंड वारंट्स वितरित
  • कंपनी को मिला गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तराखण्ड में ‘ऑनर’ ब्रांड के तहत उत्पादों को बेचने और वितरित करने का अधिकार
  • 220 से अधिक रिटेल स्टोर का संचालन कर रही है कंपनी

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। गुजरात आधारित कंपनी ‘Jai Jalaram Technologies Ltd.’ विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्मार्ट फोन, एसेसरीज और कंज्यूमर ड्यूरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की बिक्री रिटेल शोरूमों के माध्यम से करती है। कंपनी KORE, EROK, GENERAL ELECTRONICS और SIMRON ब्रांड नेम से ट्रेडिंग करती है। अब कंपनी गुजरात के साथ उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, दीव, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी स्टोर खोलकर कारोबारी विस्तार कर रही है। पूरे भारत में कंपनी के 220 से अधिक स्टोर हो गए हैं। इस लेख में कंपनी की कारोबारी गतिविधियां, प्रवर्तक अनुभव, हालिया कारोबारी विस्तार, शेयर का प्रदर्शन, वित्तीय प्रदर्शन जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया है।

कंपनी का कारोबार
‘जय जलाराम टेक्नोलॉजिस लि.’ का इनकॉर्पोरेशन वर्ष 2012 में हुआ था। कंपनी द्वारा ब्रांड नेम ” “KORE MOBILE” ब्रांडनेम से एप्पल, सेमसंग, ओप्पो, रियलमी, वीवो, जायोमी, नोकिया, रेडमी, टेक्नो, वन प्लस इत्यादि ब्रांड्स की मल्टी ब्रांड रिटेल सेलिंग की जा रही है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा ब्रांडनेम
KORE, EROK, GENERAL ELECTRONICS & SIMRON से अपने शोरूमों पर मल्टी ब्रांड रिटेल सेलिंग के माध्यम से टीसीएल, हेयर, डाईकिन, वोलटॉस, एमआई, रियलमी, वन प्लस, जायोमी जैसी प्रमुख ब्रांडेड कंपनियों की कंज्यूमर ड्यूरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स जैसे स्मार्ट टीवी, एयर कंडीश्नर, फ्रिज, कूलर्स इत्यादि की बिक्री कर रही है। पूरे भारत में कंपनी के 220 से अधिक स्टोर हो गए हैं। कंपनी की ‘मल्टी ब्रांड मल्टी प्रोडक्ट’ वाली रणनीति इसे अपने क्षेत्र में विशेष बना रही है।

कारोबारी विस्तार
कंपनी गुजरात के साथ उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, दीव, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी स्टोर खोलकर कारोबारी विस्तार कर रही है। पूरे भारत में कंपनी के 220 से अधिक स्टोर हो गए हैं। जय जलाराम टेक्नोलॉजिस लिमिटेड ने 3 जुलाई, 2024 से चार वर्षों की अवधि के लिए ऑनरटेक यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक गैर-विशिष्ट वितरण समझौता किया है। यह समझौता जय जलाराम टेक्नोलॉजिस लिमिटेड को 6 भारतीय राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तराखंड ‘ऑनर’ ब्रांड के तहत उत्पादों को बेचने और वितरित करने का अधिकार देता है। 9 मई 2024 को हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को 12 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 17 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव निदेशक मंडल द्वारा मंजूर किया गया। बोर्ड मीटिंग में गैर-प्रवर्तकों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर 7.45 लाख शेयर 399 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। बोर्ड मीटिंग में प्रवर्तकों व प्रवर्तक समूह को प्रेफरेंशियल बेसिस पर 2.50 लाख वारंट्स 399 रुपए प्रति वारंट के भाव पर जारी करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। 24.06.2024 को प्रेफरेंशियल बेसिस पर वारंट्स और शेयर जारी करके कंपनी ने 3221.93 लाख रुपए जुटाये है।

कंपनी प्रवर्तकों का अनुभव
43 वर्षीय कमलेश वरजीवनदास ठक्कर कंपनी के प्रवर्तक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं। उन्हें मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स संबंधित एसेसरीज की ट्रेडिंग करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे कंपनी के प्रमुख निर्णय लेने में अहम भूमिका निभाते हैं और कंपनी का नेतृत्व करते हैं। उन्होंने कंपनी की कारोबारी रणनीति बनाने और उसे क्रियान्वयन करने में प्रमुख योगदान दिया है।

 

 

कंपनी के अन्य प्रवर्तक 46 वर्षीय कमलेश हरीराम लालवानी कंपनी के कार्यकारी निदेशक हैं। उन्हें भी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स संबंधित एसेसरीज की ट्रेडिंग करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। कंपनी की बिक्री व प्रबंधन संबधित कार्य का जिम्मा संभालते हैं।

कंपनी प्रवर्तक 44 वर्षीय मुकेश कुमार नवनीतराय भट्ट कंपनी के कार्यकारी निदेशक हैं। उन्हें भी मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स संबंधित एसेसरीज की ट्रेडिंग करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे कंपनी का फाइनेंस, सेल्स एवं मार्केटिंग, ब्रांड बिल्डिंग, ह्यूमन रिसोर्स, रिटेल स्टोर्स के सामान्य कार्य व कंपनी के कारोबारी विस्तार संबंधित कार्य का जिम्मा संभालते हैं।

 

 

 

कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन
कंपनी का आईपीओ सितम्बर, 2022 में आया था तब कंपनी ने 36 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 3000000 शेयर जारी कर 10.80 करोड़ रुपए जुटाए थे। कंपनी की शानदार लिस्टिंग हुई थी और कंपनी के शेयर ने तेजी से बढ़ते हुए 873 का 52 सप्ताह का उच्च छुआ है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त छमाही के दौरान गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 133.50 करोड़ रुपए के मुकाबले 142.10 फीसदी अधिक 323.20 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। इसके साथ ही, 31 मार्च, 2024 को समाप्त छमाही के दौरान कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त छमाही के दौरान अर्जित 1.71 करोड़ रुपए के मुकाबले 146.20 फीसदी अधिक 4.21 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि कंपनी बिक्री बढ़ाकर बॉटम लाइन को अधिक से अधिक बढ़ाने का लक्ष्य लेकर कारोबारी विस्तार कर रही है।

नोट :- यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH