Friday, January 24, 2025 |
Home » INA SOLAR को प्राथमिकता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने पर मिले 402 करोड़ रुपये

INA SOLAR को प्राथमिकता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने पर मिले 402 करोड़ रुपये

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। भारत की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) को निवेशकों से प्राथमिकता के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। इस प्रक्रिया के दौरान कंपनी ने सफलतापूर्वक निवेशकों से 402 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण राशि जुटाई है।
कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड 2017 से देश के ग्रीन एनर्जी के टारगेट को प्राप्त करने के लिए अपनी भागीदारी करते हुए राजस्थान की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग की स्थपना की और आज INA सोलर राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए देश की Make in India पॉलिसी के साथ एनर्जी इंडिपेंडेंस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। आईएनए सोलर भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है।
आईएनए सोलर पैनल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों IEC, ALMM एवं BIS द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और कंपनी देश की लगभग सभी सौर परियोजनाओं जैसे की जल जीवन मिशन, कुसुम ्रA/B/C, बीएसएनएल , प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना इत्यादि में अपनी भागीदारी निभा कर मेक इन इंडिया मिशन को प्रमोट कर रही है।
राजस्थान, जयपुर में 3 GW की नई आगामी सुविधा के साथ, आईएनए सोलर भारत में 4GW से अधिक सोलर मॉड्यूल क्षमता वाली सबसे बड़ी सोलर पैनल निर्माता कंपनियों में से एक होगी और साथ ही कंपनी मार्च 2025 तक एल्युमीनियम फ्रेम 12000 मीट्रिक टन वार्षिक क्षमता की नयी यूनिट लगाएगी। मार्च 2026 तक 1.5 गीगावाट सोलर सेल की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की योजना है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH