बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। उप मुख्यमंत्री व परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शासन सचिवालय में परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर उच्चाधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में डॉ. बैरवा ने कहा कि प्रदेश के वर्ष 2024-25 के लोक कल्याणकारी बजट में विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। उन्होंने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन, पारदर्शी कार्यप्रणाली तथा जन-कल्याणकारी नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उचित दिशा-निर्देश प्रदान किए। उप मुख्यमंत्री ने इस दौरान आमजन के लिए आवागमन की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए नए मार्ग खोलने, विभाग से संबंधित विभिन्न ऑनलाइन एवं फेसलेस सुविधाओं को बढ़ावा देने, रोडवेज के नए बस स्टैंडों की कार्य प्रगति सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिए। डॉ. बैरवा ने कहा कि सडक़ सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सडक़ सुरक्षा संबंधी विशेष अभियान चलाने की भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की भी पालना सुनिश्चित की जाए तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त शुचि त्यागी, अपर परिवहन आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव रेणु खंडेलवाल, अपर परिवहन आयुक्त सडक़ सुरक्षा निधि सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर ली बैठक
61