Saturday, January 18, 2025 |
Home » खनिज एवं भूविज्ञान विभाग की स्थापना के 75 साल पूर्ण, केक काटकर मनाया जश्न

खनिज एवं भूविज्ञान विभाग की स्थापना के 75 साल पूर्ण, केक काटकर मनाया जश्न

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। खनिज एवं भूविज्ञान विभाग की स्थापना के 75 साल होने पर खनिज भवन जयपुर में केक काटकर कार्यक्रमों के आयोजनों की शुरुआत की गई। अतिरिक्त निदेशक माइंस जयपुर बीएस सोढ़ा ने अधिकारियों के साथ केक काटने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि विभाग की स्थापना के 75 साल पर समूचे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रचुर मात्रा में खनिज होने के साथ ही पारदर्शी और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के कारण समूचे देश में माइनिंग सेक्टर में राजस्थान की विशिष्ठ पहचान है। उन्होंने सभी को प्रतिबद्धता के साथ काम करने का आग्रह किया।
अतिरिक्त निदेशक पेट्रोलियम अजय शर्मा ने कहा कि हमें नई तकनीक का उपयोग करते हुए कम डिपोजिट वाले माइंस के भी खनन व दोहन के प्रयास करने होंगे।
माइनिंग इंजीनियर जयपुर श्याम कापड़ी ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राजस्व अर्जन व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में माइनिंग सेक्टर प्रमुख भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर, 1949 को विभाग की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर प्रदेशभर में स्थापना दिवस आयोजन हो रहे हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक भूविज्ञान आलोक प्रकाश जैन, एसजी जयपुर संजय दुबे, संजय सक्सैना, एमई विजिलेंस केसी गोयल, एमई रिट अनुज गोयल सहित विभाग के अधिकारी व कार्मिकों ने हिस्सा लिया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH