Wednesday, December 31, 2025 |
Home » भारत के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर October में रही स्थिर

भारत के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर October में रही स्थिर

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies / नई दिल्ली (IANS)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से Thursday को दी गई जानकारी के अनुसार, इस वर्ष October में आठ प्रमुख उद्योगों (ICI) का संयुक्त सूचकांक 162.4 पर पिछले वर्ष October की तुलना में अपरिवर्तित रहा।

बीते महीने Fertilizer, Steel, Cement और Petroleum Refinery उत्पादों के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। Coal का उत्पादन October 2025 में बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.5 प्रतिशत बढ़ा। Big-ticket Infrastructure Project को लेकर बढ़ती मांग के चलते October में Steel के उत्पादन में बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2025-26 के April से October अवधि के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.3 प्रतिशत बढ़ा।

Fertilizer का उत्पादन October 2025 में October 2024 के मुकाबले 7.4 प्रतिशत बढ़ा। वहीं, April से October 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.7 प्रतिशत बढ़ा। Cement का उत्पादन इस वर्ष October में बीते वर्ष की समान अवधि की तुलना में 5.3 प्रतिशत बढ़ा। जबकि इस वर्ष April से October तक की अवधि में इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत बढ़ा।

इसी तरह, Petroleum Refinery का उत्पादन भी October 2025 में October 2024 के मुकाबले 4.6 प्रतिशत बढ़ा। April से October 2025-26 के दौरान इसका संचयी सूचकांक पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.4 प्रतिशत बढ़ा।

हालांकि, Coal, Crude Oil, Natural Gas और Electricity के उत्पादन में बीते महीने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में क्रमशः 8.5 प्रतिशत, 1.2 प्रतिशत, 5 प्रतिशत और 7.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

ICI आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है, जिसमें Coal, Crude Oil, Natural Gas, Refinery उत्पाद, Fertilizer, Steel, Cement और Electricity शामिल है। ये आठ प्रमुख उद्योग औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में शामिल वस्तुओं के भार का 40.27 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं। September 2025 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर 3.3 प्रतिशत दर्ज की गई थी।



You may also like

Leave a Comment