Friday, February 14, 2025 |
Home » Vehicle Finance Facility देने के लिए Ashok Leyland और ESAF Small Finance Bank बैंक ने मिलाया हाथ

Vehicle Finance Facility देने के लिए Ashok Leyland और ESAF Small Finance Bank बैंक ने मिलाया हाथ

by Business Remedies
0 comments

चेन्नई, 22 जनवरी, 2025: हिंदुजा समूह की प्रमुख भारतीय कंपनी और देश की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने अपने ग्राहकों के लिए वाहन वित्त समाधान देने के लिए ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह साझेदारी दोनों कंपनियों को ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड वित्तीय समाधान पेश करने में सक्षम बनाएगी।

अमनदीप सिंह, प्रेसिडेंट-एलसीवी, आईओ, पीएसबी और डिफेंस, अशोक लेलैंड की मौजूदगी में एमओयू पर अशोक लेलैंड के विप्लव शाह, हेड – एलसीवी बिजनेस और ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के जॉर्ज ओमेन, बिजनेस हेड – जनरल लोन और मोबिलिटी लोन ने हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी के तहत, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, अशोक लेलैंड के ग्राहकों को पूर्ण वित्तीय समाधान प्रदान करेगा। इस साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हुए उन्हें सुविधाजनक मासिक भुगतान योजनाओं के साथ वाहन लोन प्रदान करना है।

अमनदीप सिंह, प्रेसिडेंट-एलसीवी, आईओ, पीएसबी और डिफेंस, अशोक लेलैंड ने इस अवसर कहा, ‘अशोक लेलैंड में हम हमेशा अपने ग्राहकों के अनुभव को सुधारने और उन्हें अधिक मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक और अशोक लीलैंड की साझेदारी से हमारे ग्राहकों को अब पूरी तरह से कस्टमाइज्ड वित्तीय समाधान मिलेंगे, साथ ही उन्हें विशेष रूप से तैयार की गई आसान किस्त योजनाओं का भी लाभ होगा।’

विप्लव शाह, हेड – एलसीवी बिजनेस, अशोक लेलैंड ने कहा, ‘अशोक लेलैंड की लाइट कमर्शियल व्हीकल बिजनेस टीम ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ साझेदारी करके अपने ग्राहकों को आकर्षक वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए उत्साहित है। यह रणनीतिक साझेदारी अशोक लेलैंड की बाजार में स्थिति को मजबूत करेगी। नवाचारों से प्रेरित हमारी तकनीक हमारे उत्पादों को बेहतरीन कुल स्वामित्व लागत प्रदान करती है, जिससे हमारे ग्राहकों के लिए अधिक लाभ सुनिश्चित होता है। हम अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं से कहीं अधिक उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

जॉर्ज ओमेन, बिजनेस हेड – जनरल लोन और मोबिलिटी लोन, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा, ‘हमें अशोक लेलैंड के साथ मिलकर वाणिज्यिक वाहन मालिकों को उनके लिए उपयुक्त और सुलभ वित्तीय समाधान उपलब्ध कराने में खुशी हो रही है। ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का मिशन हमेशा से ही व्यवसायों और व्यक्तियों को ऐसे वित्तीय समाधान प्रदान करना है, जो उनकी वृद्धि और समृद्धि को बढ़ावा दें। अशोक लेलैंड के साथ हमारी यह साझेदारी वित्तीय समावेशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को साकार करती है, क्योंकि हम वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों को कस्टमाइज्ड और सुलभ वित्तीय विकल्प उपलब्ध करवा रहे हैं। हम मिलकर उद्यमियों और व्यवसायों को उनके लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने का प्रयास करेंगे और साथ ही आर्थिक और सामुदायिक विकास में योगदान देंगे।’

अशोक लेलैंड ट्रकों और बसों की एक बड़ी रेंज है, जो सभी तरह की वाणिज्यिक वाहन की जरूरतों को पूरा करती है, जैसे इंटरसिटी लाइट कमर्शियल व्हीकल्स, लॉन्ग-हॉल ट्रक और अलग-अलग तरह की बसें। अशोक लीलैंड के वाहन सुरक्षित यात्रा और ड्राइवर के लिए सुविधाजनक विकल्प सुनिश्चित करते हैं। ट्रक और बस के क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों में अग्रणी होते हुए, अशोक लेलैंड वैकल्पिक ईंधन से चलने वाली बसों का पूरा सेट पेश करता है, जो प्रदूषण कम करने और इको—फ्रेंडली परिवहन को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH