बिजऩेस रेमेडीज
Amazon India ने बताया कि पूरे एक महीने तक चलने वाला उसका Amazon Great Indian Festival 2024 देश भर में ग्राहकों, विक्रेताओं और ब्रांड भागीदारों के लिए अब तक का सबसे अच्छा खरीदारी उत्सव रहा है।
अमेजऩ ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 के पहले 48 घंटों में सबसे ज़्यादा सिंगल डे प्राइम साइन-अप हुए; 96 प्रतिशत से ज़्यादा प्राइम मेंबर्स ने फेस्टिव सीजन के दौरान खरीदारी की, जिसमें से लगभग 70 प्रतिशत खरीदारी टियर 2 और उससे नीचे के शहरों से की गई। 3 करोड़ से ज़्यादा उत्पाद उसी दिन या अगले दिन डिलीवर किए गए। 24 घंटे के प्राइम अर्ली एक्सेस के साथ 2024 का शुभारंभ 27 सितंबर को हुआ था। इसमें ग्राहकों को लैपटॉप, टीवी, स्मार्टफोन, फैशन एवं ब्यूटी, होम डेकोर, अप्लायंसेज, फर्नीचर और ग्रॉसरी जैसी श्रेणियों में शीर्ष ब्रांडों के 25,000 से अधिक नए उत्पादों को खरीदने का शानदार मौका मिला। सौरभ श्रीवास्तव, वाइस प्रेजीडेंट – कैटेगरीज, अमेजऩ इंडिया ने कहा किअमेजऩ का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2024 पिछले सभी रिकार्ड तोड़ते हुए भारत का सबसे बड़ा खरीदारी उत्सव बन गया है। रोजमर्रा की जरुरत के सामान से लेकर बड़े-मूल्य की खरीदारी तक, हर चीज के लिए देश भर से यह जबरदस्त उत्साह, अमेजऩ इंडिया पर ग्राहकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।
Amazon Great Indian Festival 2024 में 140 करोड़ ग्राहक विजि़ट दर्ज की गई
63