बिजऩेस रेमेडीज/मुंबई
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड एंड डायमंड रिटेल चेन में से एक एवं जिम्मेदार ज्वेलर Malabar Gold and Diamonds ने अपना नया एक्सक्लूसिव कलेक्शन ‘स्वर्णकृति’ पेश किया है। इस क्लासिक क्यूरेशन को बेहद कुशल कारीगरों ने तैयार किया है, जिसमें भारत की समृद्ध विरासत और समकालीन डिजाइनों की साथ-साथ सुंदर झलक मिलती है।
स्वर्णकृति उन महिलाओं को समर्पित है, जो परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन बनाते हुए टाइमलेस एलीगेंस व शक्ति की प्रतीक बनी हुई हैं। इस कलेक्शन के हर आभूषण को सावधानी के साथ हाथों से तैयार किया गया है, जिनमें जटिल पैटर्न, नाजुक फिलिग्री और ऑर्नेट डिटेल्स हैं, जो भारत की गौरवशाली विरासत के बारे में बताते हैं। मलाबार समूह के चेयरमैन एमपी अहमद ने लॉन्च के अवसर पर कहा कि स्वर्णकृति के साथ हम न सिर्फ सोने की हैंडक्राफ्टेड ज्वेलरी की सुंदरता को सामने ला रहे हैं, बल्कि इस कलेक्शन के हर आभूषण में विरासत और भव्यता की झलक है. यह गुणवत्ता, पारदर्शिता और मूल्य के हमारे वादे पर खरा उतरता है, जिनके चलते मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स पर ग्राहकों का भरोसा बना हुआ है। स्वर्णकृति कलेक्शन को मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की अनूठी कस्टमर-फर्स्ट पॉलिसी ‘मालाबार प्रॉमिसेज’ के तहत लाया गया है, जो ग्राहकों के लिए उनकी हर खरीद पर गुणवत्ता, पारदर्शिता और मूल्य सुनिश्चित करती है। पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने वाली इस पहल में हर आभूषण के साथ एक डिटेल्ड इनवॉयस व प्राइस टैग दिया जाता है, जिसमें कुल वजन, पत्थर का वजन, शुद्ध वजन, पत्थर की कीमत और मेकिंग चार्ज की जानकारी दी जाती है. इससे भरोसा मिलता है और ग्राहक सारी जानकारियों के साथ सोच-समझकर निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। ग्राहकों का ध्यान रखने वाली अन्य नीतियों में दुनिया भर में स्थित मलाबार के सभी शोरूम में जीवन भर मेंटनेंस, गोल्ड व डायमंड के एक्सचेंज पर 100 प्रतिशत मूल्य और सभी सोने व हीरे के आभूषणों के बायबैक की गारंटी शामिल हैं। सभी हीरे का परीक्षण और प्रमाणन किया जाता है। गुणवत्ता की 28 मुश्किल जांच की जाती है और उन्हें आईजीआई-जीआईए प्रमाणन मिला होता है. ग्राहकों को और सुकून देने के लिए मलाबार की ओर से चोरी, आग या फिरौती के कारण होने वाले नुकसान को लेकर एक साल का फ्री इंश्योरेंस दिया जाता है। मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स शुद्धता की गारंटी के लिए हॉलमार्क प्रमाणन के साथ 100 फीसदी एचयूआईडी- अनुपालन वाले सोने के लिए भी प्रतिबद्ध है। ब्रांड रिस्पॉन्सिबली सोर्स्ड प्रोडक्ट्स का ध्यान रखता है और उचित मूल्य की नीति का पालन करता है.्र।