Monday, January 13, 2025 |
Home » VI ने Rajashthan के 33 से अधिक जिलों में उपभोक्ताओं के नेटवर्क अनुभव को बेहतर बनाया

VI ने Rajashthan के 33 से अधिक जिलों में उपभोक्ताओं के नेटवर्क अनुभव को बेहतर बनाया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
दूरसंचार सेवा प्रदाता Vi ने आज Rajashthan में अपने नेटवर्क के विस्तार की घोषण की है। कंपनी ने बताया कि इसने विभिन्न स्पैक्ट्रम बैण्ड्स पर सफलतापूर्वक नेटवर्क अपग्रेड कर लिया है, जिसमें 4000 से अधिक साईट्स पर 900 रू॥5, 2100 रू॥5 और 1800 रू॥5 शामिल है, इसके साथ अब वी के यूजर और भी फास्ट डेटा स्पीड एवं उत्कृष्ट इंडोर नेटवर्क का अनुभव पा सकते हैं। कपंनी राज्य के 6500 से अधिक साईट्स को अपग्रेड करने के लिए आगे भी निवेश जारी रखेगी।
वी ने अपने 4जी नेटवर्क को बेहतर बनाने की व्यापक योजनाओं के तहत यह विस्तार किया है। कंपनी ने जयपुर, सीकर, नागौर, अजमेर, जोधपुर, चुरू, गंगानगर, भरतपुर, कोटा, दौसा, उदयपुर, अलवर और चित्तौडग़ढ़ सहित राजस्थान के 33 से अधिक जिलों में 4जी क्षमता में 36 फीसदी बढ़ोतरी की है। हाल ही में वी ने राजस्थान में अपना रीटेल फुटप्रिन्ट बढ़ाते हुए 22 वी स्टोर्स, 68 वी शॉप्स और 103 वी मिनी स्टोर्स के माध्यम से अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाया है। राज्य में इसके व्यापक वितरण नेटवर्क में अब 675 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और 36000 से अधिक रीचार्ज आउटलेट्स शामिल हैं।
देश भर में 4जी नेटवर्क को बेहतर बनाने के प्रयास परिणाम देने लगे हैं, ओपनसिगनल की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। 4जी नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट के मुताबिक वी देश भर में 4जी नेटवर्क अनुभव में लीडर के रूप में उभरा है। यह देश भर में छह कैटेगरीज में विजेता रहा है: 4जी डाउनलोउड स्पीड, 4जी अपलोड स्पीड, 4जी वीडियो अनुभव, 4जी लाईव वीडियो अनुभव, 4जी गेम्स अनुभव और 4जी वॉइस ऐप अनुभव। इससे स्पष्ट है कि वी के 4जी यूजर अब न सिर्फ सबसे तज 4जी स्पीड का लाभ उठा रहे हैं बल्कि लाईव एवं ऑन-डिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम्स एवं मोबाइल वॉइस ऐप्स पर ओवर-द-टॉप (ओटीटी) वॉइस सर्विसेज में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता का अनुभव पा रहे हैं। इसके अलावा वी को 21 टेलीकॉम सर्कल्स में ओपनसिगनल के 4जी विश्लेषण में क्षेत्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। राजस्थान में इसे 4जी वॉइस ऐप अनुभव के टॉप प्रदाता के रूप में सम्मान दिया गया है। ४जी वॉइस ऐप अनुभव मीट्रिक 4जी यूजर्स द्वारा ओटीटी वॉइस ऐप्लीकेशन्स जैसे व्हॉट्सऐप, स्काइप, फेसबुक मैसेंजर और टेलीकॉम नेटवर्क के 4जी नेटवर्क पर इंटरैक्शन की गुणवत्ता का मूल्यांकन करता है।
इस विकास पर बात करते हुए अभिजीत किशोर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, वी ने कहा, ‘‘हमें टॉप 4जी प्रदाता के रूप में मान्यता मिलना यूजर्स को उत्कृष्ट गण्ुवत्ता की सेवाएं एवं कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। राजस्थान हमारे लिए प्राथमिकता है और आने वाले समय में भी हम यह सुनिश्चित करने के लिए निवेश करते रहेंगे कि उपभोक्ता सर्वश्रेष्ठ अनुभव और सेवाओं का लाभ उठा सकें। आज के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वी ऐप सेवाओं की व्यापक रेंज लेकर आता है, जिसमें गेम्स, एंटरटेनमेन्ट, युटिलिटी बिल का भुगतान आदि शामिल हैं।’ अभिजीत ने कहा।
वी की डिजिटल पेशकश का अभिन्न हिस्सा वी ऐप यूजर्स को 400 से अधिक लाईव टीवी चैनल्स, वीडियो ऑन डिमांड (वीओडी) कंटेंट, लोकप्रिय गेम्स जैसे फ्री फायर एवं कॉल ऑफ ड्यूटी, यूटिलिटी सेवाओं जैसे बिजली, पानी एवं एलपीजी के भुगतान, फास्टैग रीचार्ज आदि का एक्सेस देता है। वी अपनी पेशकश के साथ उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर इनोवेट करता है जैसे वी हीरो अनलिमिटेड प्लान जो अनलिमिटेड नाईट-टाईम (रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक) डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा रोलओवर और फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन्स के साथ स्ट्रीमिंग के फायदे देता है। कंपनी अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए ‘चूज यॉर बेनेफिट्स’ की पेशकश भी लेकर आई है, जहां उपभोक्ता अपनी ?रूरत के अनुसार अतिरिक्त फायदों के विकल्प चुन सकते हैं।
हाल ही लाए गए कुछ ऑफर्स हैं :
वी गारंटी प्रोग्राम जिसमें वी के यूजर को 1 साल की अवधि के लिए 130 त्रक्च गारंटीड अतिरिक्त डेटा मिलता है, लगातार 13 बार रीचार्ज करने पर हर 28वें दिन उनके अकाउंट में 10 त्रक्च डेटा क्रेडिट हो जाता है। यह ऑफर वी के उपभोक्ताओं के लिए वैद्य है जिनके पास 5त्र स्मार्टफोन है या जिन्होंने हाल ही में रु 299 के डेली डेटा अनलिमिटेड पैक के साथ नए 4जी स्मार्टफोन पर अपग्रेड किया है।
वी मुवीज टीवी एकमात्र ऐप है जिसके द्वारा वी के यूजर मोबाइल एवं टीवी पर 13 से अधिक ओटीटी ऐप्स और 400 से अधिक लाईव टीवी चैनल्स तथा अन्य कंटेंट लाइब्रेरीज का कॉम्प्लीमेंटरी एक्सेस पा सकते हैं, यह सुविधा प्रीपेड यूजर्स के लिए मात्र रु 202 और पोस्टपेड के लिए रु 199 पर उपलब्ध है।
वी मुवीज एण्ड टीवी ऐप अब एक ही सब्सक्रिप्शन में 17 ओटीटी प्लेटफॉम्र्स और 350 लाईव टीवी चैनलों तक का एक्सेस देता है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH