बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। विश्वकर्मा औद्योगिकी क्षेत्र के दौरे पर शुक्रवार को रीको के प्रबंध निदेशक इंद्रजीत सिंह आए। इस अवसर पर एमडी का दुपट्टा व साफा पहनाकर आपकी संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष जगदीश सोमानी, महासचिव पुष्प कुमार स्वामी, कोषाध्यक्ष राजेश पोद्दार, रीको कमेटी चैयरमैन डॉ.अरुण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुशांत गोयल, वरिष्ठ संयुक्त सचिव बाबूलाल शर्मा, संयुक्त सचिव आशीष सहरिया, उद्यमी दीपक धनोतिया व अतुल घीया आदि द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के बारे में ज्ञापन देकर विस्तार से चर्चा की गई।
ज्ञापन में आंकेडा डूंगर के विकास, ईएसआई डिस्पेंसरी का विस्तार, अतिक्रमण, जाम की समस्या, रोड, नाली, ऑडिटोरियम बनाने, नया अस्पताल बनाने, वेयर हाउस/गोदामों को उद्योग का दर्जा देने एवं रीको के नियमों में सरलीकरण के बारे में तथा आपकी संस्था ने राइजिंग राजस्थान में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। समस्याओं के बारे में एमडी ने निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र बनाने का विश्वास भी दिलाया है।
विश्वकर्मा औद्योगिकी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
58