Thursday, January 16, 2025 |
Home » Vi Rajasthan में दे रहा 4G वॉइस कॉल का सर्वश्रेष्ठ अनुभवः ओपनसिगनल की रिपोर्ट

Vi Rajasthan में दे रहा 4G वॉइस कॉल का सर्वश्रेष्ठ अनुभवः ओपनसिगनल की रिपोर्ट

by Business Remedies
0 comments
“Future is live” – Vi

जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी को ओपनसिगनल की नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट नवम्बर 2024 के अनुसार राजस्थान में 4G वॉइस कॉलिंग का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए सराहा गया है, यह रिपोर्ट 4G स्मार्टफोन यूज़र्स के 4G अनुभव का मूल्यांकन करती है। वॉइस ऐप एक्सपीरिएंस, टेलीकॉम ऑपरेटर के 4G नेटवर्क पर ओटीटी वॉइस ऐप्लीकेशन्स जैसे व्हॉट्सऐप, स्काइप और फेसबुक मैसेंजर के साथ 4G यूज़र्स के इंटरैक्शन की गुणवत्ता का मूल्यांकन करता है।

ओपनसिगनल की रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 4G नेटवर्क को बेहतर बनाने के वी के प्रयास परिणाम देने लगे हैं। 4G नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट के अनुसार वी देश भर में नेटवर्क अनुभव में लीडर के रूप में उभरा है। यह देश भर में छह श्रेणियों: 4G डाउनलोड स्पीड, 4G अपलोड स्पीड, 4G वीडियो एक्सपीरिएंस, 4G लाईव वीडियो एक्सपीरिएंस, 4G गेम्स एक्सपीरिएंस, 4G वॉइस ऐप एक्सपीरिएंस में विजेता रहा है। इससे स्पष्ट है कि के यूज़र 4G से कनेक्ट होकर न सिर्फ सबसे तेज़ स्पीड का आनंद उठा रहे हैं, बल्कि ऑन-डिमांड लाई वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टीप्लेयर मोबाइल गेम्स और मोबाइल ऐप पर ओटीटी वॉइस सर्विसेज़ का उपयोग करते हुए भी सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता का अनुभव पा रहे हैं।

इसके अलावा वी ने 21 टेलीकॉम सर्कल्स में 4G अनुभव के ओपनसिगनल विश्लेषण में क्षेत्रीय रूप में कई पुरस्कार भी जीते हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH