बिजनेस रेमेडीज/बैंगलुरू। 78th Independence Day की पूर्व संध्या पर जानी-मानी विश्वस्तरीय ऑटोनिर्माता TVS Motor Company ने TVS iQube 3.4kWh और TVS iQube S Variants के limited ‘Celebration Edition को launch किया। TVS iQube Series का exclusive edition innovation , भरोसे और चुनाव की ताकत के मूल्यों को और सशक्त बनाता है, इन्हीं मूल्यों के चलते 3,50,000 से अधिक संतुष्ट consumers ने TVS iQube को चुना है। विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया ‘Celebration Edition’ भारत की प्रगति और महत्वाकांक्षा का प्रतीक है। अपने अनूठे डिज़ाइन और एक्सक्लुसिव उपलब्धता के साथ ‘सेलेब्रेशन एडीशन’ उन मूल्यों के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति करता है, जो भारत को असाधारण बनाते हैं।
‘Celebration Edition’ के तहत टीवीएस आईक्यूब 3.4kWh और TVS iQube S 3.4kWh प्रत्येक की मात्र 1000 युनिट्स उपलब्ध कराई जाएंगी। ये स्कूटर शानदार ड्यूल-टोन कलर स्कीम, बोल्ड डेकल्स और स्पेशल बैजिंग के साथ आते हैं और #Celebration Edition पर उभरा हुआ दिखाई देता है। अनूठे डिज़ाइन के ये स्कूटर सिर्फ परिवहन का साधन नहीं बल्कि गौरव और व्यक्तित्व की पहचान भी बन जाएंगे।
किफायती दाम पर सुलभ सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ ‘Celebration Edition’ variants को standard models के समान कीमत पर ही पेश किया गया है। TVS iQube 3.4 kWh ‘सेलेब्रेशन एडीशन’ रु 1,19,628 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की कीमत पर और टीवीएस आईक्यूब एस 3.4 kWh ‘Celebration Edition’ रु 1,29,420 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) की कीमत पर उपलब्ध है। सेलेब्रेशन एडीशन वेरिएन्ट्स की बुकिंग 15 अगस्त 2024 से शुरू होगी और पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर डिलीवरी 26 अगस्त 2024 से शुरू की जाएगी।