बैंगलोर, 12 दिसम्बर, 2024:सड़कों पर 4,50,000 से अधिक टीवीएस आईक्यूब, भारत के पसंदीदा फैमिली ईवी, का जश्न मनाते हुए टीवीएस ने देश भर के उपभोक्ताओं को रोमांच से भरपूर अनुभव प्रदान करने के लिए अपने नए इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कैंपेन- ‘टीवीएस आईक्यूब मिडनाईट कार्निवाल’ का अनावरण किया। 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 12 दिसम्बर दोपहर 12:00 बजे से 22 दिसम्बर दोपहर 11:59 बजे तक होगा, इस दौरान उपभोक्ताओं को टीवीएस आईक्यूब की खरीद पर 100 फीसदी कैशबैक जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
कैंपेन की अवधि के दौरान टीवीएस आईक्यूब खरीदने वाले उपभोक्ताओं में से रोज़ाना एक विजेता को चुना जाएगा, जिनकी खरीद पूरी तरह से मुफ्त होगी। एनर्जी से भरपूर यह कैंपेन टीवीएस आईक्यूब की ऑफिशियल वेबसाईट एवं डीलरशिप्स के माध्यम से उपलब्ध है, जो सभी के लिए सहज सुलभता को सुनिश्चित करगी। कैंपेन के दौरान प्रतिभागी डीलरशिप्स मिडनाईट तक खुले रहेंगे और उपभोक्ताओं को बेजोड़ सुविधा का अनुभव प्रदान करेंगे।
टीवीएस आईक्यूब मिडनाईट कार्निवाल उपभोक्ताओं के लिए जश्न जैसा माहौल बनाएगा। यह पहल स्थायित्व एवं इनोवेशन के लिए ब्राण्ड की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। उपभोक्ताओं के अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए, वे सभी उपभोक्ता जो पहले से बुकिंग कर चुके हैं, वे भी मिडनाईट कार्निवाल में हिस्सा ले सकेंगे। बशर्ते कि इन उपभोक्ताओं ने अपनी खरीद कैंपेन की अवधि के दौरान पूरी की हो। इस तरह ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में उनकी यात्रा और भी अधिक रोमांचक हो जाएगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं को रु 30,000 तक के अश्योर्ड फायदे मिलेंगे, जिसमें टीवीएस आईक्यूब 3.4kWh पर 5 साल/ 70,000 किलोमीटर और टीवीएस आईक्यूब 2.2kWh पर 5 साल/ 50,000 किलोमीटर की मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।
उपभोक्ता अपने नज़दीकी टीवीएस आईक्यूब डीलरशिप पर विज़िट कर या ऑफिशियल वेबसाईट के माध्यम से इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद कर इस कैंपेन में हिस्सा ले सकते हैं। कैंपेन के तहत उपभोक्ता मौजूदा मंथली ऑफर्स का लाभ भी उठा सकेंगे।
टीवीएस आईक्यूब तीन बुनियादी सिद्धान्तों से प्रेरित हैं: उपभोक्ताओं को रेंज, कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, चार्जिंग समाधान और प्राइस पॉइंट के लिए चुनने की क्षमता (पावर ऑफ चॉइस) देना; वाहन की सुरक्षा और खरीद के समग्र अनुभव के माध्यम से सम्पूर्ण आश्वासन (कम्पलीट अश्योरेन्स) देना तथा इस्तेमाल में आसान फीचर्स के द्वारा इस्तेमाल को आसान (सिम्पलीसिटी ऑफ यूसेज) बनाना, ताकि उपभोक्ता राइडिंग का बेहतर अनुभव पा सकें।