Monday, January 13, 2025 |
Home » AU Small Finance Bank ने अपनी सीएसआर शाखा एयू फाउंडेशन के जरिए राजस्थान सरकार के साथ की साझेदारी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किल्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट की होगी स्थापना

AU Small Finance Bank ने अपनी सीएसआर शाखा एयू फाउंडेशन के जरिए राजस्थान सरकार के साथ की साझेदारी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किल्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट की होगी स्थापना

by Business Remedies
0 comments
AU Small Finance Bank

जयपुर, 12 दिसंबर, 2024: भारत के सबसे बड़े स्‍मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयूएसएफबी) की सीएसआर शाखा, एयू फाउंडेशन ने राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के दौरान राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किल्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेट (सीईएसएसडी) यानी कौशल और खेल विकास के लिए उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाएगी।

इस आधुनिक सुविधा का उद्देश्य राजस्थान राज्य में पिछड़े वर्ग ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) और खेलों को बढ़ावा देने के जरिए रोजगार निर्माण करने की दिशा में मदद करना है।

सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस (सीईएसएसडी) हाशिए पर रहने वाले, सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं और महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण (स्किल ट्रेनिंग) और प्लेसमेंट प्रदान करने की दिशा में काम करेगा। एनसीवीईटी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए, यह स्किल सेंटर 2030 तक 75,000 से अधिक युवाओं को कुशल बनाने के लक्ष्य के साथ कौशल विकास, प्रोफेशनल एक्सीलेंस और रोजगार के लिए एक अग्रणी नेशनल मॉडल के रूप में काम करेगा।

इस परियोजना के तहत सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस, मार्च 2030 तक ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों के 25,000 से अधिक बच्चों और युवाओं को खेल प्रशिक्षण देकर राजस्थान में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और एक विश्व स्तरीय सुविधा बनाने की दिशा में भी काम करेगा। साथ ही, यह स्पोर्ट्स सेंटर युवाओं को कोच बनने का प्रशिक्षण देकर भविष्य में बेहतर करियर के अवसर निर्माण करेगा।

सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस रोजगार के अवसर निर्माण करेगा और राजस्थान राज्य में खेल के लिए एक खास संस्कृति विकसित करेगा।

इस अवसर पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के फाउंडर, एमडी और सीईओ, संजय अग्रवाल ने कहा कि एयू फाउंडेशन का लक्ष्य एक ऐसा मंच प्रदान करना और विश्व स्तरीय सुविधाएं बनाना है, जो राजस्थान के युवाओं और खिलाड़ियों को सशक्त बनाएं। इस सेंटर ऑफ एक्‍सीलेंस (सीईएसएसडी) के माध्यम से, फाउंडेशन आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े बच्चों, युवाओं, महिलाओं और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आगे बढ़ने में मदद करेगा। ऐसे प्रयासों के जरिए, हमारा लक्ष्य ‘विकसित भारत’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए रोजगार के अवसर निर्माण करना और एक विशिष्ट खेल संस्कृति विकसित करना है। इस जिम्मेदारी के लिए एयू स्‍मॉल फाइनेंस बैंक पर भरोसा करने और इस सामाजिक उद्देश्य के लिए हमारे साथ साझेदारी करने के लिए हम राजस्थान सरकार के आभारी हैं।“

इस पहले से इस बात की भी पुष्टि होती है कि एयू फाउंडेशन, वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों, युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार काम कर रहा है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH