Saturday, January 18, 2025 |
Home » Greater Noida में तीन दिवसीय Inds Food Festival शुरू हुआ

Greater Noida में तीन दिवसीय Inds Food Festival शुरू हुआ

फेस्टिवल में भीखाराम चांदमल ग्रुप की सहभागिता सबसे प्रमुख

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/दिल्ली। ग्रेटर नोएडा के इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट में केंद्र सरकार की स्वायत्तशासी संस्था ट्रेड प्रमोशन कौसिंल ऑफ इण्डिया की ओर से तीन दिवसीय 8 से 10 जनवरी तक इंड्स फूड फेस्टिवल का 8वां संस्करण शुरू हुआ। भीखाराम चांदमल गु्रप के निर्यात प्रमुख सुमीत हर्ष ने बताया कि फूड फेस्टिवल का शुक्रवार को केबिनेट मंत्री चिराग पासवान और विशिष्ठ अतिथि योग गुरु बाबा रामदेव ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर भीखाराम चांदमल गु्रप के एमडी नवरतन अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल और डायरेक्टर आशीष अग्रवाल, किशोर अग्रवाल व आनंद अग्रवाल ने अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर बीसी गु्रप के प्रबंधक आनंद जोशी,भवन दवे, दिग्गज श्रीमाली, राहुल मक्कड़ तथा मैनेजर पीआर ज्ञान गोस्वामी भी उपस्थित रहे। इंडी डिजाइन, पूना टीम सुधीर शर्मा, तरूण ठक्कर, नीलेश कांबले, सौरभ गौड़ व सचिन मुले द्वारा की गई है।


एक्सपोर्ट से संबंधित है फूड फेस्टिवल: यह फूड फेस्टिवल पूरी तरह से एक्सपोर्ट से संबंधित है। इसमें भीखाराम चांदमल गु्रप की सहभागिता सबसे प्रमुख, वह प्लेटनियम प्रायोजक है। फेस्टिवल में करीब 1200 एक्जीक्यूटर्स है और 3500 बायर्स अलग-अलग देशों से आए हैं। भारत से भी इंटीट्यूशनल, मॉडन ट्रेड व क्वीक कॉमर्स से भी बायर्स शामिल हुए हैं। सरकार के जरिए ट्रेट प्रमोशन कौसिंल ऑफ इंडिया ने 80 से 85 बायर्स भी बाहर के देशों से बुलाए हैं, जिनका सारा खर्चा वह स्वयं वहन करेगी। आठ हॉलों में लगे फूड फेस्टिवल में 138 स्क्वायर मीटर की स्टॉल लगाई गई हैं। भीखाराम चांदमल ने इस एग्जिबिशन में नमकीन व मिठाई के एक्सपोर्ट के उत्पाद भी प्रदर्शन के लिए रखे है, जो बायर्स के लिए आकर्षण का केंद्र है। दिग्गज श्रीमाली, विनोद वाधवा, हर्षवर्धन गुप्ता ने भी भीखराम चांदमल के एग्जिबिशन में स्टॉल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH