Business Remedies/नई दिल्ली। Tata Motors Passenger Vehicles Ltd. की बिक्री दिसम्बर 2025 में 14.1 प्रतिशत बढक़र 50,519 इकाई रही। कंपनी ने 2024 के इसी महीने में 44,289 वाहन बेचे थे।
Tata Motors Passenger Vehicles Ltd. ने बताया कि पिछले महीने घरेलू passenger vehicles की बिक्री 13.1 प्रतिशत बढक़र 50,046 इकाई रही, जबकि दिसम्बर 2024 में यह 44,230 इकाई थी।
कुल electric vehicles (EVs) की बिक्री 24.2 प्रतिशत बढक़र 6,906 इकाई रही, जो दिसम्बर 2024 में 5,562 इकाई थी।
कंपनी ने यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कुल बिक्री 1,71,013 इकाई रही, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में यह 1,39,829 इकाई थी।
Tata Motors Passenger Vehicles के Managing Director (MD) और Chief Executive Officer (CEO) Shailesh Chandra ने कहा, “साल 2025 में passenger vehicle industry ने मजबूती दिखाई। इसमें SUV की बढ़ती पसंद और साफ-सुथरे, कम प्रदूषण वाले engines के तेजी से अपनाए जाने का योगदान रहा।”
उन्होंने कहा कि Tata Motors के लिए यह लगातार पांचवां साल है जब वार्षिक बिक्री रिकॉर्ड 5,87,218 इकाई रही। इसमें सबसे अधिक electric vehicles की बिक्री 81,125 इकाई रही।
Chandra ने आगे की योजनाओं के बारे में कहा, “हम passenger vehicle industry की वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं। नए products की delivery शुरू होने और कई नई योजनाओं और innovations के साथ, Tata Motors इस वर्ष अपनी वृद्धि गति और तेज करने के लिए तैयार है।”

