बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। भीलवाड़ा आधारित कंपनी ‘स्वराज सूटिंग लि.’ डेनिम निर्माण क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी की बिक्री और लाभ भी निरंतर बढ़ रहा है। कंपनी द्वारा नये स्पिनिंग प्लांट का कार्य जोरो पर चल रहा है जिसमें प्रोडक्शन जल्द ही चालू हो जायेगा जिससे कंपनी स्पिनिंग क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर हो जायेगी। इस लेख में हम कंपनी की कारोबारी गतिविधियां, नया प्लांट, स्पिनिंग प्लांट, वित्तीय प्रदर्शन, प्रवर्तकों के अनुभव के बारे में बताने का प्रयास कर रहे हैं।
यह करती है कंपनी
वर्तमान में ‘स्वराज सूटिंग लि.’ भीलवाड़ा (राजस्थान) स्थित प्लांट में मूलत: यार्न की विविंग करके डेनिम फेब्रिक का निर्माण करती है, जिसकी फिनिशिंग का कार्य कंपनी के नीमच (मध्य प्रदेश) स्थित प्लांट में होकर विक्रय के लिए तैयार किया जाता है। इसके अलावा कंपनी ग्रे फैब्रिक का निर्माण, जॉब वर्क पर विविंग, फिनिश्ड व ग्रे फेब्रिक तथा यार्न की ट्रेडिंग जैसी गतिविधियों में संलग्न है। कंपनी का नीमच स्थित डेनिम प्रोसेसिंग प्लांट कंपनी के लिए गेमचेंजर साबित हो रहा है। नए प्लांट से कंपनी वर्तमान निर्माण क्षमता का बैकवर्ड और फोवर्ड इंटिग्रेशन करके फिनिश्ड डेनिम बनाने में सक्षम हो गई है। वहीं इससे कंपनी सप्लाई चेन को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने, उत्पादन लागत में वांछित कमी लाने और कंपनी की कार्यक्षमता को बढ़ाने में भी मदद मिल रही है। सबसे पहले नीमच प्लांट में यार्न की प्राप्ति, वारपिंग , यार्न की साइजिंग व इंडिगो डाइंग, बीम पोजिशन में सेटिंग कर भीलवाड़ा की इकाई में भेजा जाता है। वहां ड्रॉइंग इन, बीम गेटिंग या नोटिंग टू लूम, ग्रे फैब्रिक को फिर से नीमच प्लांट भेजा जाता है। इसके बाद वहां से फिनिशिंग होकर फिनिश्ड डेनिम का डिस्पैच किया जाता है। वर्ष 2023-24 से कंपनी ने अपने उत्पाद का निर्यात भी प्रारंभ कर दिया है । इस प्लांट की निर्माण क्षमता 21.75 मिलियन मीटर डेनिम फैब्रिक प्रति वर्ष की है। इस प्रोजेक्ट की लागत 71.37 करोड़ रुपए आई है। कंपनी को भारत सरकार से झांझरवाड़ा, नीमच, मध्य प्रदेश में डेनिम डिवीजन-1 की स्थापना के लिए कंपनी द्वारा किए गए निवेश के संबंध में एटीयूएफ योजना के तहत पूंजीगत सब्सिडी के तौर पर 2,77,83,464/- रुपए प्राप्त हुए। कंपनी ने इसके जरिए बैंक टर्म लोन का प्री-पेमेंट कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने नीमच में भी वीविंग शुरू कर दी है। इस कदम से कंपनी की लागत में कमी आएगी।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
31 मार्च, 2022 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की समाप्त अवधि में अर्जित 60.21 करोड़ रुपए के कुल राजस्व के मुकाबले 129.30 करोड़ रुपए का कुल राजस्व अर्जित किया। वहीं उक्त अवधि में कंपनी ने 2.61 करोड़ रुपए के मुकाबले 4.57 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने कंसोलिडेटेड बैलेंस शीट के अनुसार 219.92 करोड़ रुपए का राजस्व व 5.53 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया। कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 219.29 करोड़ रुपए के मुकाबले 45.74 फीसदी अधिक 319.59 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। उक्त अवधि में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 5.54 करोड़ रुपए के कर पश्चात शुद्ध लाभ के मुकाबले 228.62 फीसदी 18.20 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 9.99 रुपए का ईपीएस अर्जित किया है। इससे स्पष्ट है कि वर्ष दर वर्ष कंपनी का शुद्ध लाभ अच्छी गति से बढ़ रहा है। कंपनी ने निवेशकों को 1 इक्विटी शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। वर्तमान में कंपनी की मार्केट कैप करीब 468 करोड़ रुपए है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि साल दर साल कंपनी का राजस्व व लाभ प्रगतिशील है।
कंपनी के प्रवर्तकों का अनुभव
50 वर्षीय मोहम्मद साबिर खान कंपनी के प्रवर्तक व प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की है। उन्हें टेक्सटाइल इंडस्ट्री में कार्य करने का 25 वर्षों का वृहद अनुभव है। उनका मार्केट में अच्छा नेटवर्क हैं और प्रबंधन में दक्षता रखते हैं। कंपनी की विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है। इसके साथ ही वे कंपनी के लिए कारोबारी रणनीति बनाने, नीतियां बनाने, तकनीकी सुधार योजनाओं को लागू कराने और नए उत्पाद विकसित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
45 वर्षीय कंपनी प्रवर्तक समर खान कंपनी प्रवर्तक व पूर्ण कालिक निदेशिका हैं। उन्होंने कंपनी के कारोबार में भूमिका निभाके 19 वर्षों का अनुभव हासिल किया है। वें कंपनी के प्रबंधन कार्यों व आंतरिक मामलों को संभालती हैं।
कंपनी प्रवर्तक व युवा उद्यमी 26 वर्षीय नासिर खान कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक हैं। वे कंपनी के दिन-प्रतिदिन के परिचालन कार्यों को संभालने और वित्तीय व मार्केटिंग कार्यों को संभालने का कार्य करते हैं। वे कंपनी दिन-प्रतिदिन के परिचालन कार्यों को संभालने और वित्तीय प्रबंधन के साथ-साथ मार्केटिंग, जोखिम प्रबंधन तथा निवेशक संबंध जैसे कार्यों को संभालने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं।
कारोबारी विस्तार और भावी योजना
वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी ने रणनीतिक रूप से आपूर्ति श्रृंखला के अगले स्तर पर अपने परिचालन के वर्टिकल इंटीग्रेशन की योजना बनाई है, जिसका लक्ष्य उत्पादन लागत कम करना और कंपनी की दक्षता में वृद्धि करना है। कंपनी ने 72 लूम्स के साथ अपनी बुनाई क्षमता को बढ़ाया, जिसमें प्रति वर्ष 1.23 करोड़ मीटर कपड़े का उत्पादन करने की क्षमता है और नीमच यूनिट -1 में इंडिगो डाइंग रेंज की एक लाइन लगाई, जिससे कंपनी की डेनिम प्रसंस्करण क्षमता बढ़ी एवं इसमें प्रति वर्ष 72 लाख मीटर कपड़े का उत्पादन करने की क्षमता है। उक्त विस्तार परियोजना का जुलाई, 2024 से व्यावसायिक उत्पादन प्रारम्भ किया गया। कंपनी ने ग्राम सोनियाना, तहसील जीरन, जिला नीमच (नीमच यूनिट-2) में प्रति वर्ष 2.40 करोड़ मीटर कपड़े का उत्पादन करने की क्षमता वाली गैर-डेनिम प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिए तथा इसके अलावा 7,344 टन प्रति वर्ष की स्थापित क्षमता हेतु 22656 स्पिंडल वाली पहली स्पिनिंग यूनिट की स्थापना के लिए सिविल कार्य भी शुरू कर दिया है।