Saturday, September 14, 2024
Home » सेंसेक्स 874 अंक उछला

सेंसेक्स 874 अंक उछला

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र मुनाफे वाला रहा। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी गई। बाजार के करीब सभी सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 874 अंक या 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,468 और निफ्टी 304 अंक या 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,297 अंक पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,988 शेयर हरे निशान में, 945 शेयर लाल निशान में और 98 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं, जो दिखाता है कि बाजार में रुझान सकारात्मक बना हुआ है। छोटे और मझोले शेयरों में तेजी का ट्रेंड देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,358 अंक या 2.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 56,873 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 511 अंक या 2.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,383 पर बंद हुआ। इंडिया विक्स 13.71 प्रतिशत गिरकर 16.17 पर रहा, जो दिखाता है कि बाजार में स्थिरता लौट आई है। करीब सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी और मीडिया में सबसे ज्यादा तेजी थी।

सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और एलएंडटी टॉप गेनर्स रहे। इंडसइंड बैंक, एचयूएल, टेक महिंद्रा, टाइटन और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स थे।

बाजार के जानकारों का कहना है कि बैंक ऑफ जापान के गवर्नर की ओर से ब्याज दरें नहीं बढ़ाने को लेकर बयान दिए जाने के बाद दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखी गई है। इसकी वजह है कि येन कैरी ट्रेड का खतरा अब कम हो गया है। इंडेक्सेशन का विकल्प दोबारा से लाने के चलते रियल एस्टेट सेक्टर में उछाल देखने को मिला है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई थी। सेंसेक्स 972 अंक या 1.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,565 और निफ्टी 296 अंक या 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,289 पर खुला था।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH