बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
भारतीय स्टेट बैंक, जयपुर मण्डल द्वारा अमृतादेवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान, जयपुर के माध्यम से राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, कंवर नगर, जयपुर में बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के स्वतंत्र निदेशक धर्मेंद्र सिंह शेखावत, महाप्रबंधक ऋतु गौड़, बैंक के उप महाप्रबंधक, सहायक महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।
स्वतंत्र निदेशक शेखावत ने अपने उद्बोधन में उपस्थित शिक्षकों और प्रधानाचार्य को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि केवल ‘प्लान्ट 4 मदर’ काफी नहीं है बल्कि ‘प्लान्ट 4 एवरी फैमिली मेम्बर’ के ध्येय को अपनाना होगा और ज्यादा से ज्यादा ऐसे पेड़ लगाने होंगे जिनकी चिकित्सयी उपयोगिता हो जैसे कि कदंब, पीपल, बड़, नीम इत्यादि। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बैंक के सीएसआर कार्यक्रम के
अंतर्गत ग्रेटर नगर निगम
एरिया में 15000 वृक्ष लगाने के इस प्रयास का भी विशेष उल्लेख किया।
इसी कार्यक्रम में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की महाप्रबंधक गौड़ ने मानव के लिए वृक्षों के महत्व का उल्लेख किया और बताया कि पेड़ हमारे पर्यावरण की रक्षा के लिए सबसे महत्वपूर्ण इकाई हैं। उन्होने आह्वान किया कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से इस अभियान में योगदान देना होगा और पर्यावरण संरक्षण में हमारी सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। विद्यालय की प्रधानचार्या निधि कौशिक ने वृक्षारोपण के लिए दिये गए आर्थिक सहयोग के लिए भारतीय स्टेट बैंक को और इसके कार्यान्वयन के लिए अपना संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया।