जयपुर। सरना डूंगर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वर्ष,2024-26 के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी महेंद्र मिश्रा व आलोक गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रतन मिश्रा, महासचिव पद पर पुरुषोत्तम जांगिड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष पद पर विनय ढंढारिया, वरिष्ठ संयुक्त सचिव पद पर शंकर लाल गुप्ता, संयुक्त सचिव पद पर गोपाल लाठ, कोषाध्यक्ष पद पर उमेश सांघी कार्यकारिणी सदस्योंं में श्यामसुंदर ढंढारिया, मनीष अग्रवाल, संजय साबू, मुकेश बहरोड, देवेश सोनी व राजेश आर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
अध्यक्ष रतन मिश्रा, महासचिव पुरुषोत्तम जांगिड़ व उपाध्यक्ष विनय ढंढारिया ने कहा कि सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्र के विकास में आ रही बाधाओं का निराकरण कर क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे। सरना डूंगर औद्योगिक क्षेत्र बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सभी के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र जल्द ही विकास की गति पकड़ेगा।
सरना डूंगर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चुनावों में रतन मिश्रा अध्यक्ष और पुरुषोत्तम जांगिड़ महासचिव निर्विरोध निर्वाचित
51