Wednesday, January 15, 2025 |
Home » सऊदी अरब में ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट: राजस्थान सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख कंपनियों के साथ की बैठक

सऊदी अरब में ‘राइजिंग राजस्थान’ इन्वेस्टमेंट समिट: राजस्थान सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख कंपनियों के साथ की बैठक

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत, उद्योग और वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सऊदी अरब की कई प्रमुख कंपनियों के साथ मुलाकात की। इन कंपनियों में अल-जोमैह ग्रुप, सऊदी बेसिक इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (एसएबीआईसी), एसीडब्ल्यूए पावर और लुलु सऊदी हाइपर मार्केट शामिल हैं।
इन मुलाकातों में उद्योग राज्यमंत्री के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने निवेशकों और व्यापारिक जगत के अधिकारियों से राजस्थान आने, राज्य में निवेश की संभावनाएँ तलाशने और व्यापार के नए अवसर बनाने का आग्रह किया। इस दौरान निवेशकों और कंपनियों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार द्वारा व्यापार जगत के लिये लिए जा रहे अनुकूल नीतिगत निर्णयों से भी अवगत कराया गया और और उन्हें आगामी 9-10-11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
अल-जोमैह ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ हुई बैठक में अल-जोमैह होल्डिंग कंपनी द्वारा निवेश, ऑटोमोटिव और उपकरण, वित्तीय सेवाओं, ऊर्जा, रियल एस्टेट और उपभोक्ता वस्तुओं जैसे क्षेत्रों में दी जाने वाली विविध सेवाओं पर चर्चा की गई और बातचीत इस बात पर केंद्रित रही कि ये क्षेत्र राजस्थान की आर्थिक वृद्धि में कैसे योगदान दे सकते हैं।
एसएबीआईसी के साथ बैठक के दौरान, इसके अधिकारियों ने उर्वरक, पेट्रोकेमिकल्स और अक्षय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों के अंदर राजस्थान में मौजूद निवेश के अवसरों को तलाशने में रुचि दिखाई और एसएबीआईसी के उर्वरक व्यवसाय के तहत राजस्थान में पोटाश के एक्सप्लोरेशन पर विशेष जोर दिया गया। इसी तरह, एसीडब्ल्यूए पावर के अधिकारियों ने राजस्थान के बिजली क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा की, जबकि लुलु सऊदी हाइपर मार्केट के अधिकारी रिटेल सेक्टर में निवेश के अवसरों पर जानकारी लेने के लिए इच्छुक थे।
इन बैठकों के बाद बोलते हुए उद्योग और वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि हम सऊदी अरब की प्रमुख शक्तियों का लाभ उठाना चाहते हैं, और इसलिए, हमने उनकी कंपनियों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। हमारे राज्य में व्यापार करने के अपार अवसर हैं और हमारे पास निवेशकों के लिए बहुत कुछ है। राज्य में निवेश लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH