बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
जयपुर के Rambagh Golf Club (आरजीसी) में 144 गोल्फ कप 2024 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के ग्रॉस विनर गिर्राज एस खडक़ा रहे। वहीं ऋषिराज सिंह ग्रॉस रनर-अप रहे। टूर्नामेंट क समापन पर अलग-अलग श्रेणियों और हैंडीकेप्स में विजेता व उप विजेता दोनों को पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन, शिरीष सचेती; मानद सचिव, हेम सिंह खंगारोत और टूर्नामेन्ट कन्वनीर, शरद अग्रवाल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्लब के कार्यकारी समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।
हैंडीकैप कैटेगरी 00-11 में अनस शम्सी विजेता और उप विजेता हैदर अली रहे। हैंडीकैप कैटेगरी 12-18 में राकेश कुमार विजेता और उप विजेता जे बी रॉय तालुकदार थे। वहीं हैंडीकैप कैटेगरी 19-24 में विराज कटेवा विजेता और अनूप अग्रवाल उप विजेता रहे।
टूर्नामेंट में वेटरन गोल्फर श्रेणी के विजेता डॉ राजीव लोचन तिवाड़ी और उप विजेता प्रताप सिंह थे। वहीं लेडीज गोल्फर श्रेणी में विजेता का पुरस्कार विमी भाटिया ने हासिल किया और वहीं उप विजेता खुशी खानिजाऊ रहीं। इसी प्रकार अन्य श्रेणियों में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- नियरेस्ट टू पिन श्रेणी में विनोद के शर्मा विजेता रहे; लॉन्गेस्ट ड्राइव के विजेता समृद्ध शर्मा; लॉन्गेस्ट ड्राइव- वेटरन के विजेता रतन लाल गुर्जर रहे। इसी तरह स्ट्रेट ड्राइव के लिए पुरस्कार कृष्णा हरितवाल और स्ट्रेट ड्राइव – वेटरन का खिताब कमल बोर्डिया ने जीता