मुंबई, 13 जनवरी 2026:टाटा समूह की विज्ञान-आधारित कृषि समाधान प्रदान करने वाली कंपनी रैलीस इंडिया लिमिटेड ने आज ‘Idea2Impact™ – रैलीस एग्री इनोवेशन इकोसिस्टम’ के लॉन्च की घोषणा की। यह एक ओपन इनोवेशन प्लेटफॉर्म है, जिसे खेती से जुड़े विभिन्न हितधारकों को एक साझा मंच पर लाकर किसानों की जमीनी समस्याओं के लिए व्यावहारिक, वैज्ञानिक और टिकाऊ समाधान विकसित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
Idea2Impact™ के माध्यम से रैलीस इंडिया का लक्ष्य खेती में नवाचार की गति को तेज़ करना और ऐसे समाधान विकसित करना है, जो सीधे किसानों के काम आएँ और दीर्घकाल में भारतीय कृषि को अधिक सक्षम, उत्पादक और टिकाऊ बना सकें।
यह इकोसिस्टम बाहरी विचारों, वैज्ञानिक क्षमताओं और फील्ड-लेवल इनसाइट्स को एक पारदर्शी और जिम्मेदार ढांचे के तहत एक साथ जोड़ता है। इसके अंतर्गत किसान, वैज्ञानिक, स्टार्टअप्स और छोटे उद्यमी रैलीस इंडिया के व्यापक नेटवर्क, अनुसंधान एवं विकास (R&D) लैब्स और टेस्टिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठा सकेंगे। इससे नए कृषि समाधानों को कम समय में विकसित कर देशभर के किसानों तक पहुँचाया जा सकेगा। यह पहल भारतीय कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
भारतीय कृषि आज जलवायु परिवर्तन, नीतिगत बदलावों और किसानों की बदलती ज़रूरतों जैसी कई जटिल चुनौतियों का सामना कर रही है। रैलीस इंडिया का मानना है कि इन समस्याओं का समाधान ऐसे नवाचारों से ही संभव है जो किसी एक संस्था तक सीमित न हों, वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित हों और जिन्हें खेतों में आसानी से लागू किया जा सके। Idea2Impact™ इसी सोच के तहत सहयोग और तकनीक आधारित समाधान विकसित करने का मंच प्रदान करता है।
इस इकोसिस्टम को एक सुव्यवस्थित प्रक्रिया के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिसमें आइडिया की गोपनीयता, वैज्ञानिक मूल्यांकन और लाभ-साझेदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। प्लेटफॉर्म पर प्राप्त प्रस्तावों को पहले लैब में परखा जाएगा, उसके बाद खेतों में परीक्षण किए जाएंगे। सफल समाधानों को पायलट प्रोजेक्ट और आगे चलकर व्यावसायीकरण तक पहुँचाने में सहयोग दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में आइडिया प्रस्तुत करने वालों के बौद्धिक संपदा अधिकार (IP) और रॉयल्टी हितों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
रैलीस इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ डॉ. ज्ञानेन्द्र शुक्ला ने कहा,
“रैलीस में हमारा विश्वास है कि खेती में बड़े बदलाव तब आते हैं जब विज्ञान और नवाचार एक साथ मिलते हैं। Idea2Impact™ के ज़रिये हम अपने संसाधनों और वैज्ञानिक क्षमताओं को नए विचारों के लिए खोल रहे हैं। इस इकोसिस्टम में गवर्नेंस, पारदर्शिता और वैज्ञानिक सटीकता के उच्चतम मानकों का पालन किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म हमें नए आविष्कारकों के साथ मिलकर ऐसे समाधान विकसित करने में मदद करेगा, जो किसानों के लिए वास्तविक रूप से लाभकारी हों और भारतीय कृषि के भविष्य को मज़बूत बना सकें।”
Idea2Impact™ भारतीय कृषि के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण नवाचार क्षेत्रों पर केंद्रित रहेगा, जिनमें बीज और ट्रेट इनोवेशन, जैविक और टिकाऊ समाधान, फसल सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य, डिजिटल और सटीक खेती, तथा जलवायु और जल लचीलापन शामिल हैं। ये सभी क्षेत्र रैलीस इंडिया की दीर्घकालिक विकास रणनीति और पोर्टफोलियो प्राथमिकताओं के अनुरूप हैं।
टाटा समूह का हिस्सा होने के नाते, रैलीस इंडिया पारदर्शिता, नैतिकता और स्पष्ट व्यावसायिक प्रक्रियाओं के लिए जानी जाती है। Idea2Impact™ के अंतर्गत होने वाले सभी सहयोग समझौतों में इनोवेटर्स के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा और लाभ-साझेदारी को पूरी तरह पारदर्शी रखा जाएगा। इस पहल का अंतिम उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नवाचार का वास्तविक और ठोस लाभ सीधे किसानों तक पहुँचे।
Idea2Impact™ के माध्यम से रैलीस इंडिया नए विचारों को तेज़ी से परीक्षण से बाज़ार तक पहुँचाने की दिशा में काम करेगी, ताकि मजबूत साझेदारियों के ज़रिये भारतीय कृषि को अधिक आधुनिक, सक्षम और टिकाऊ बनाया जा सके।




