Sunday, April 27, 2025 |
Home » Rajputana Biodiesel की सहायक कंपनी निर्वाणराज एनर्जी को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सहमति पत्र प्राप्त हुआ

Rajputana Biodiesel की सहायक कंपनी निर्वाणराज एनर्जी को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सहमति पत्र प्राप्त हुआ

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। जयपुर आधारित बायोडीजल निर्माण करने वाली कंपनी राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड ने शेयर बाजार को सूचित किया है कि कंपनी की सहायक कंपनी यानि निर्वाणराज एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से नं 129, गांव-उल्देपुर, तहसील-मेरठ, जिला मेरठ-250001, उत्तर प्रदेश स्थित इकाई के संदर्भ संख्या 235359/यूपीपीसीबी/मेरठ(यूपीपीसीबीआरओ)/ सीटीओ/दोनों/मेरठ/2025 दिनांक 28 मार्च, 2025 के अनुसार आवेदन आईडी : 30875267 के साथ जल (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1974 की धारा-25 और वायु (प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा-21 के अंतर्गत ‘संचालन और प्राधिकरण के लिए समेकित सहमति’ पत्र प्राप्त हुआ है। उक्त सहमति की वैधता 28/03/2025 से 31/07/2029 तक है। सहायक कंपनी ने अक्षय ऊर्जा स्रोतों और जैव ईंधन की बढ़ती मांग के साथ तालमेल बिठाते हुए, बायोडीजल उत्पादन का विस्तार करने की अपनी दीर्घकालिक रणनीति के हिस्से के रूप में अपनी उत्पादन क्षमता को सफलतापूर्वक बढ़ाया है। इस विस्तार के साथ, कंपनी बायोडीजल की बढ़ती मांग को पूरा करने और इसके महत्वपूर्ण लाभों को अधिकतम करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।

कंपनी की बढ़ी हुई क्षमता कंपनी को टिकाऊ विकास और टिकाऊ ऊर्जा समाधानों की दिशा में अधिक प्रभावी ढंग से योगदान करने में सक्षम बनाती है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH