Friday, January 24, 2025 |
Home » पहली छमाही में सरकारी बैंकों का मजबूत प्रदर्शन, मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़ा, एनपीए घटा : Finance Ministry

पहली छमाही में सरकारी बैंकों का मजबूत प्रदर्शन, मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़ा, एनपीए घटा : Finance Ministry

Public Sector Banks' Strong Performance in First Half, Profit Increased by 26%, NPA Decreased:

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान सरकारी बैंकों के शुद्ध लाभ में 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा उनका कारोबार भी बढ़ा है जबकि गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में गिरावट आई है। भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के 12 बैंकों का कुल कारोबार अप्रैल-सितंबर के दौरान 236.04 लाख करोड़ रुपये रहा। इसमें सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वित्त वर्ष 2024-25 के पहले छह महीनों के दौरान उनके ऋण में सालाना आधार पर 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 102.29 लाख करोड़ रुपये रहा। इस दौरान सरकारी बैंकों का जमा पोर्टफोलियो 9.5 प्रतिशत बढक़र 133.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समीक्षाधीन अवधि में बैंकों का परिचालन लाभ सालाना आधार पर 14.4 प्रतिशत बढक़र 1,50,023 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध लाभ 25.6 प्रतिशत बढक़र 85,520 करोड़ रुपये रहा। सितंबर, 2024 में बैंकों का सकल और शुद्ध एनपीए क्रमश: 3.12 प्रतिशत और 0.63 प्रतिशत रहा। इसमें सालाना आधार पर क्रमश: 1.08 प्रतिशत और 0.34 प्रतिशत की कमी आई।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में सुधार और नियमित निगरानी ने कई चिंताओं और चुनौतियों का समाधान किया है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH