बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
पंजाब नैशनल बैंक, मंडल कार्यालय जयपुर-अजमेर द्वारा सोमवार को मंडल प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर हिन्दी माह का शुभारंभ किया गया। इसके बाद स्टाफ सदस्यों के बीच प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के हिंदी दिवस संदेश का वाचन भी किया गया तथा राजभाषा प्रतिज्ञा भी ली गई। सभी अधीनस्थ कार्यालयों को भी यह संदेश वाचन करने एवं राजभाषा प्रतिज्ञा लेने के निर्देश जारी कर दिए गए थे।
मंडल प्रमुख ने स्टाफ से आह्वान किया कि 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। हिंदी माह के दौरान वे अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें, साथ ही सभी स्टाफ सदस्य मंडल द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता, राजभाषा एवम सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता, ई-मेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग ले। इस अवसर पर उप मंडल प्रमुख पी सी बागड़ी, सहायक महाप्रबंधक सुनील कुमार तेजावत एवम सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।