Saturday, January 18, 2025 |
Home » 11,676 Units की होलसेल बिक्री के साथ Nissan के लिए December सबसे अच्छा बीता

11,676 Units की होलसेल बिक्री के साथ Nissan के लिए December सबसे अच्छा बीता

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/गुरुग्राम

Nissan Motor India  ने नए साल की शुरुआत पर बड़ी उपलब्धि पाने का एलान किया है। कंपनी ने बताया है कि नई निसान मैग्नाइट के लिए बुकिंग का आंकड़ा 10 हजार यूनिट से ऊपर पहुंच गया है। साथ ही, जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच कंपनी ने कुल 91,184 यूनिट्स की बिक्री की। इस उपलब्धि के साथ कंपनी ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। दिसंबर, 2024 में कंपनी ने होलसेल में कुल 11,676 यूनिट्स की बिक्री की। प्रदर्शन की दृष्टि से कंपनी के लिए यह सर्वश्रेष्ठ दिसंबर रहा। इन आंकड़ों से घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निसान कारों की जबर्दस्त मांग का पता चलता है।
दिसंबर में निर्यात होलसेल का आंकड़ा 9,558 यूनिट्स और घरेलू बिक्री का आंकड़ा 2,118 यूनिट्स का रहा। निर्यात का आंकड़ा दिसंबर, 2023 के 5,561 यूनिट्स की तुलना में 72 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं नवंबर, 2024 के 6,698 यूनिट्स की तुलना में यह 43 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में कंपनी का निर्यात पिछले वित्त वर्ष की समीक्षाधीन तिमाही की तुलना में 63 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का यह जबर्दस्त प्रदर्शन निसान की कारों के प्रति लोगों के बढ़ते भरोसे और उत्साह का प्रमाण है। निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘वर्ष 2024 भारत में निसान के लिए बड़े बदलावों का वर्ष रहा है। इस साल हमने व्यापक बदलाव देखे और ४ह्लद्धजनरेशन निसान एक्स-ट्रेल और नई निसान मैग्नाइट जैसे नए मॉडल्स पेश किए। दिसंबर में कंपनी का ऐतिहासिक प्रदर्शन घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारी कारों के प्रति ग्राहकों के भरोसे का भी प्रतीक है। नासिक और गोरखपुर जैसे शहरों में हाल में नेटवर्क विस्तार की दिशा में उठाए गए हमारे कदम और इस वित्त वर्ष के अंत तक टचपॉइंट्स की संख्या को 300 तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य देशभर में ग्राहकों तक पहुंच एवं उनके अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में हमारे फोकस को दिखाता है।’

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH