बिजनेस रेमेडीज़/झुंझुनू। सुरेश राठी ग्रुप के मंगलम सिक्योरिटीज़ के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बृज स्मृति प्रन्यास एवं महावीर इंटरनेशनल के तत्वावधान में ‘वेल्थ का हेल्थ चेकअप’ निवेशक जागरूकता कार्यक्रम एस.एस.मोदी के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सीए मनीष अग्रवाल ने किया, जिन्होंने बजट की विस्तृत जानकारी देते हुए निवेशकों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। विधायक राजेंद्र भांबू ने बजट को मध्यम वर्ग और महिला सशक्तिकरण के लिए हितकारी बताया एवं इसे देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम करार दिया।
कार्यक्रम में शेयर मार्केट विशेषज्ञ एस. पी. तुलस्यान ने निवेशकों को सलाह दी कि अच्छा मुनाफा कमाने के लिए लॉन्ग-टर्म दृष्टिकोण से निवेश करें और विशेषज्ञों की सलाह लेकर ही मुनाफे वाली कंपनियों में निवेश करें। मनी मिनिस्टर के फाउंडर सुशांत बिंदल ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से निवेश को बढ़ावा देने की बात कही। सुरेश राठी ग्रुप से सागर डायमा ने रूस््रष्ठ्र ऐप और स्रुक्चरू (स्टॉक लेंडिंग एंड बॉरोइंग मैकेनिज्म) की विस्तृत जानकारी दी, जो निवेशकों के लिए विशेष रूप से उपयोगी साबित होगी।
पैनल चर्चा के दौरान निवेशकों ने अपने प्रश्न पूछे, जिनका अभिनंदन तुलस्यान ने विस्तार से उत्तर दिया। मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र भांबू ने देश के बजट को मध्यम वर्ग और महिला शक्ति के लिए सशक्तिकारक बताया।
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष सत्यदेव धडिय़ा ने मंगलम सिक्योरिटीज़ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निवेशक जागरूकता को बढ़ाएंगे। बृज स्मृति प्रन्यास की ट्रस्टी विद्या अग्रवाल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए।
कार्यक्रम में झुंझुनू के जाने-माने निवेशक भी मौजूद रहे, जिनमें रवि गुप्ता, नवल खंडेलिया, सीए अश्विनी अग्रवाल, विपुल छाकर, डॉ. नीरू खिंचा, डॉ. राजनीश माथुर, डॉ. हनुमान प्रसाद, डॉ. एन. एस. नरुका, डॉ. निशांत पुरोहित, जाकिर अली सिद्दीकी डॉ. मनोज वर्मा और निर्मल मोदी, डॉक्टर राजीव कटेवा, डॉ उमेश केडिया, डॉक्टर हनुमान सिंह शेखावत, मोहम्मद इलियास कपड़े वाला, डॉक्टर अंजना माथुर, महेंद्र कुमार रिंगसिया, मदन प्रेमी शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में नितिन अग्रवाल ने सभी उपस्थित निवेशकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
