Monday, January 13, 2025 |
Home » Mahindra University ने अंतरक्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए वर्जीनिया टेक और वर्जीनिया टेक इंडिया के साथ साझीदारी की

Mahindra University ने अंतरक्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए वर्जीनिया टेक और वर्जीनिया टेक इंडिया के साथ साझीदारी की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/हैदराबाद
भारत में एक अग्रणी अंतरक्षेत्रीय संस्थान Mahindra University  (एमयू) ने Interdisciplinary Institute for Transformative Technologies (I2T2). ). स्थापित करने के लिए वर्जीनिया टेक और वर्जीनिया टेक इंडिया के साथ एक ऐतिहासिक समझौता किया है। इस पहल से महिन्द्रा युनिवर्सिटी के हैदराबाद कैंपस में एक विश्वस्तरीय अनुसंधान केंद्र नवप्रवर्तन, अंतरक्षेत्रीय गठबंधन और अत्याधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा देगा।
वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय वर्जीनिया टेक और भारत में अकादमिक अनुसंधान एवं आउटरीच पहल को आगे बढ़ाने के लिए इसके क्षेत्रीय केंद्र वर्जीनिया टेक इंडिया के बीच यह साझीदारी एक मजबूत संबंध को रेखांकित करती है। इस गठबंधन का लक्ष्य वैश्विक विशेषज्ञता का दोहन करना, परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकियों को आत्मसात करना और विद्यार्थियों एवं अनुसंधानकर्ताओं को महत्वपूर्ण वैश्विक चुनौतियों से निपटने के सशक्त बनाना है।
एमयू-वर्जीनिया टेक रिसर्च सेंटर, अंतरक्षेत्रीय खोज जिसमें नैनो टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी, एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग और फ्रंटियर मैटेरियल जैसी उभरती प्रौद्योगिकियां शामिल हैं के लिए एक गतिशील प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करेगा। यह केंद्र जलवायु परिवर्तन, सामाजिक असमानता और टिकाऊ विकास जैसे वैश्विक मुद्दों के मूर्त समाधान निकालने पर ध्यान केंद्रित करेगा और साथ ही मौलिक विज्ञान में भी प्रगति करेगा। महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर यजुलू मेदुरी ने इस गठबंधन को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, कि वर्जीनिया टेक के साथ यह साझीदारी अंतरक्षेत्रीय अनुसंधान को बढावा देने और नैतिक एवं नवप्रवर्तक नेताओं की अगली पीढ़ी तैयार करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाती है। यह केंद्र विद्यार्थियों और शिक्षकों को परिवर्तनकारी समाधान तैयार करने के लिए सशक्त करेगा जिससे महिन्द्रा युनिवर्सिटी अत्याधुनिक अनुसंधान और सामाजिक प्रभाव के लिए एक वैश्विक केंद्र के तौर पर स्थापित होगी। वर्जीनिया टेक और वर्जीनिया टेक इंडिया इस गठबंधन के तहत अपनी विशेषज्ञता, ढांचागत सुविधाएं और वैश्विक नेटवर्क साथ लाएंगी। वर्जीनिया टेक के उपाध्यक्ष (आउटरीच एवं वैश्विक मामले) डाक्टर गुरु घोष ने इस साझीदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह गठबंधन वैश्विक अकादमिक साझीदारी की भावना को मजबूत करती है। वर्जीनिया टेक, वर्जीनिया टेक इंडिया और महिन्द्रा युनिवर्सिटी की ताकत का उपयोग कर हम एक ऐसा वातावरण तैयार कर रहे हैं जो नवप्रवर्तन, सांस्कृतिक आदान प्रदान और प्रभावशाली अनुसंधान को बढ़ावा दे जो सीमाएं पार कर जाए।
इस साझीदारी के तहत संयुक्त और दोहरी डिग्री मास्टर प्रोग्राम और सांस्कृतिक आदान प्रदान की भी संभावना तलाशी जाएगी जिससे इन संस्थानों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। इस केंद्र की वृद्धि में सहयोग और इसकी दीर्घकालीन सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक एमयू चेयर प्रोफेसरशिप भी स्थापित की जाएगी। वर्जीनिया टेक के मैकेनिकल इंजीनियरिंग मे लेविस हेस्टर चेयर के प्रोफेसर रूप महाजन ने अंतरक्षेत्रीय अनुसंधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, कि परिवर्तनकारी अनुसंधान, समाज की प्रमुख चुनौतियों का अनूठा और सार्थक समाधान निकालने के बारे में है। यह साझीदारी भावी नेताओं को मानवता पर एक सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए आवश्यक कौशल और दूरदृष्टि से युक्त करती है। एमयू-वर्जीनिया टेक रिसर्च सेंटर अंतरक्षेत्रीय अनुसंधान एवं शिक्षा के लिए एक वैश्विक मॉडल तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH