Friday, February 14, 2025 |
Home » व्यापार और मनोरंजन का अद्भुत संगम रहा Jaipur Fashion Expo -2025, शो में करीब 100 करोड़ के Order मिले

व्यापार और मनोरंजन का अद्भुत संगम रहा Jaipur Fashion Expo -2025, शो में करीब 100 करोड़ के Order मिले

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
Jaipur Fashion Expo-2025 का शनिवार को समापन हुआ। एक्सपो ने न केवल गारमेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया बल्कि मनोरंजन और व्यापार का अद्भुत संगम पेश किया।
मीडिया प्रभारी मोहित टेलर ने बताया कि जयपुर गारमेंट क्लब की ओर से हुए शो में लगभग 100 करोड़ के ऑर्डर मिले। शो के दूसरे दिन शनिवार को इंटरनेशनल डिजाइनर्स के कलेक्शन से इंस्पायर्ड प्रॉडक्ट्स दिखे। कई मैन्युफैक्चरर इंटरनेशनल व नेशनल ब्रांड्स और लेबल के साथ एमओयू साइन कर जयपुर के ब्रांड् को इंटरनेशनल स्तर पर पहुंचा रहे हैं। इसी प्लेटफॉर्म पर मिसरी ब्रांड की ईशा दिवान फ्यूजन वियर में मिडी व लॉन्ग ड्रेस, टॉप व ट्यूनिक्स, कुर्ता सैट व को-ऑर्ड सैट कलेक्शन के साथ शो में शामिल हुईं।
कोर कमेटी मेम्बर शंकर जोशी, मनीष, धीरज,किशन भागचंदानी ने बताया कि एम्ब्रायड्री हमारी खासियत है, हम मशीन एम्ब्रायड्री के साथ अड्डे व एप्लीक वर्क कर रहे हैं। थ्री-डी इफेक्ट के लिए थ्रेड की बजाय डोरी से एम्ब्रायड्री करते हैं। कोड सैट में हैंड क्रोशिए का कलेक्शन इंट्रोड्यूस किया है। ब्राउन, रस्ट व ग्रीन के साथ एक्सैपीरमेंट कर रहे हैं। जैसा कि पेनटोन ने कलर ऑफ द ईयर मोका मूज घोषित किया है, उसी कलर के इर्दगिर्द एक्सपैरीमेंट कर रहे हैं। एम्ब्रायड्री मशीन, प्रिंटिंग और ड्राइंग जैसे कई प्रोजेक्ट् मिले। बी.डी.एस.रियल्टी, दुबई के प्रोजेक्ट गारमेंट इंड्रस्टी के लोगों को काफी अच्छे लगे,क्योंकि ये अलमरजान द्वीप (आयरलैंड) पर विला के साथ स्टूडियो फ्लैट्स, पूल आदि बने है।
मोहन सिस्टर्स ने अपनी परफॉर्मेंस से बांधा समां : समापन समारोह में मोहन सिस्टर्स ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया। सिंगर नीति मोहन ने अपने गानों नैनों वाले ने, इश्क वाला लव,सड्डी गली आजा, और बाकी सब फस्र्ट क्लास है के साथ समां बांध दिया। शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन ने अपने डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एंकर विकल्प मेहता और कोरियोग्राफर लोकेश शर्मा ने इस शो को बेहतरीन ढंग से मैनेज किया।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH