बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
IDBI Bank ने ‘IDBI चिरंजीवी-सुपर सीनियर सिटिजन एफडी’ लॉन्च की है। यह फिक्स्ड डिपॉजिट 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पेश की गई है। इस एफडी में बैंक की स्टैंडर्ड फिक्स्ड डिपॉजिट दरों के ऊपर अतिरिक्त 65 बेसिस पॉईंट्स (बीपीएस) और सीनियर सिटिजन दरों के ऊपर 15 बेसिस पॉईंट (बीपीएस) मिलेंगे।
इस लॉन्च पर सुमित फक्का, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, IDBI Bankने कहा, कि हमें ‘आईडीबीआई चिरंजीवी – सुपर सीनियर सिटिजन एफडी’ लॉन्च करने की खुशी है। यह एफडी सुपर सीनियर सिटिजंस के लिए पेश की गई है। यह उन्हें निवेश का सुरक्षित विकल्प प्रदान करेगी, तथा उन्हें वित्तीय सुरक्षा के साथ मानसिक सुकून देगी।’ इस एफडी द्वारा पेश की जा रही ब्याज दरें हैं: अधिकतम ब्याज दर: 555 दिन की अवधि के लिए 8.05 प्रतिशत प्रति वर्ष। इसके अलावा अन्य अवधि के लिए ब्याज दरें होंगी 375 दिन के लिए 7.90 प्रतिशत प्रति वर्ष। 444 दिन के लिए 8.00 प्रतिशत प्रति वर्ष और 700 दिन के लिए 7.85 प्रतिशत प्रति वर्ष।
