Tuesday, December 9, 2025 |
Home » Investor Darbar 7.0 में निवेशक और experts का संगम, latest financial strategies share

Investor Darbar 7.0 में निवेशक और experts का संगम, latest financial strategies share

13 December को Sodhani Farm House में learning और networking का मौका

by Business Remedies
0 comments
Investor Darbar 7.0 financial conference at Sodhani Farm House Sanganer

वित्तीय सम्मेलन निवेशक दरबार 7.0 सोढ़ानी फार्म हाउस में 13 दिसम्बर को
बिज़नेस रेमेडीज होगा मीडिया पार्टनर
बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। सोढ़ानी गु्रप ऑफ कम्पनी की ओर से देश का प्रमुख वित्तीय सम्मेलन निवेशक दरबार 7.0 सांगानेर स्थित चोखा ढाणी के सामने सोढ़ानी फार्म हाउस में 13 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा। सोढ़ानी ग्रुप ऑफ कम्पनी पिछले एक दशक से हर वर्ष निवेश महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने के लिए निवेशक दरबार का आयोजन करता रहा है। इस सम्मेलन के लिए देशभर के निवेशकों, वित्तीय विशेषज्ञों और उद्यमियों की खास निगाहें टिकी है। इस बार सम्मेलन का बिजनेस रेमेडीज विशेष मीडिया पार्टनर होगा।
आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय जागरूकता को नई दिशा देने वाले सम्मेलन में इस बार शेयर बाजार निवेश, संपत्ति निर्माण, म्यूचुअल फंड, वित्तीय साक्षरता, बाजार विश्लेषण, वसीयत प्रबंधन जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बदलते वित्तीय परिवेश में यह आयोजन ज्ञान, मार्गदर्शन और प्रायोगिक रणनीतियों का एक अनूठा संगम साबित होगा। सोढ़ानी गु्रप ऑफ कम्पनीज के चेयरमैन राजेश कुमार सोढ़ानी, जो कि भारत वर्ष में फाइनेंशियल डॉक्टर के नाम से लोकप्रिय है।
वह स्वयं इस कार्यक्रम में अपने 35 वर्ष के अनुभवों और निवेश रणनीति को निवेशकों के साथ साझा करेंगे। राजेश कुमार सोढ़ानी ने अपने 35 वर्ष के सफर में जो कड़वें अनुभव और निवेश को लेकर परेशानियां देखी, उससे जो भी सीखा वह सब समाज कल्याण में साझा करने का उन्होंने बीड़ा उठाया है और वर्ष, 2016 से लेकर आज तक राजेश हर वर्ष निवेशक दरबार का आयोजन करते आए हैं। इस वर्ष आयोजन में देश के जाने-माने वित्तीय विशेषज्ञ शिरकत करने जा रहे हैं। इनमें शेयर मार्केट साइंटिस्ट परवीन यादव, एस्ट्रो गुुरु सुधीर शर्मा, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के दिग्गज अखिल चतुर्वेदी, उद्योग के सर्वश्रेष्ठ वक्ता किशन शर्मा, जैन साहिब के जेम्स फेम संदीप जैन, ऋषिकेश सिंह तथा देशभर से आमंत्रित अन्य प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल होंगे।



You may also like

Leave a Comment