Sunday, November 16, 2025 |
Home » Indian Supercross Racing League ने सीजऩ 2 के लिए बुकमायशो और मिर्ची (98.3 एफएम) के साथ साझेदारी की

Indian Supercross Racing League ने सीजऩ 2 के लिए बुकमायशो और मिर्ची (98.3 एफएम) के साथ साझेदारी की

शीर्ष प्लेटफ़ॉम्र्स के साथ साझेदारी से फैन बेस को 3 गुना बढ़ाने का लक्ष्य

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई। अपने पहले सीजऩ की शानदार सफलता के बाद इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग (ढ्ढस्क्ररु) अब सीजऩ 2 में और भी बड़े स्तर पर दर्शकों को जोडऩे की तैयारी कर रही है। दुनिया की पहली फ्रेंचाइज़-आधारित सुपरक्रॉस लीग ने बुकमायशो और मिर्ची (98.3 एफएम) को अपने प्रमुख साझेदारों के रूप में जोड़ा है। इस साझेदारी के तहत फैंस को अब टिकटिंग और देशभर में रेडियो एंगेजमेंट के ज़रिए सुपरक्रॉस का रोमांच और करीब से अनुभव करने का मौका मिलेगा।

बुकमायशो लीग का एक्सक्लूसिव टिकटिंग पार्टनर बना रहेगा। फैंस को अब सभी होस्ट वेन्यू पर टिकट, प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी और वीआईपी अनुभव तक आसान पहुँच मिलेगी। टिकटें अब बुकमायशो के मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों पर उपलब्ध हैं।

मिर्ची लीग का ऑफिशियल रेडियो पार्टनर बनेगा, जो देशभर के प्रमुख शहरों में ऑन-एयर उत्साह, रेस-डे अपडेट्स और फैन कॉन्टेस्ट्स के ज़रिए दर्शकों को जोड़ेगा। वीर पटेल, सह-संस्थापक, इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग ने कहा, “सुपरक्रॉस एक ऐसा खेल है जो रोमांच के लिए बना है — तेज़, विजुअल और यादगार। पहले सीजऩ ने साबित कर दिया कि भारत इस फॉर्मेट के लिए तैयार है। हमारा लक्ष्य सुपरक्रॉस रेसिंग को भारत के सबसे रोमांचक लाइव अनुभवों में से एक बनाना है। बुकमायशो और मिर्ची के साथ साझेदारी से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर फैन — चाहे वो स्टेडियम में हो या सफर में — एक्शन से जुड़ा रहे।”

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, जो इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग के निवेशक और ब्रांड एंबेसडर हैं, इस सीजऩ में सुपरक्रॉस के रोमांच को नए स्तर पर ले जाएंगे। लीग में 18 रोमांचक रेसें, 3 शहरों में 6 टीमें और 36 भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय राइडर्स हिस्सा लेंगे। ये रेस पुणे, हैदराबाद और दिसंबर में होने वाले ग्रैंड फिनाले में आयोजित होंगी। सलमान खान कुछ प्रमुख रेसों में भी शामिल होंगे, जिससे इवेंट को स्टार पावर और दर्शकों की बड़ी भागीदारी मिलेगी।

सीजऩ 1 में लीग को डिजिटल प्लेटफॉम्र्स पर 2 करोड़ से अधिक व्यूज़ और प्रसारण के पहले 3 दिनों में ही रिकॉर्ड दर्शक सहभागिता मिली थी। सीजऩ 2 इस सफलता को और आगे बढ़ाते हुए सुनिश्चित करेगा कि जो फैंस स्टेडियम तक नहीं पहुंच सकते, वे एफएम रेडियो के ज़रिए भी लाइव एक्शन का आनंद ले सकें।



You may also like

Leave a Comment