Monday, December 29, 2025 |
Home » भारत की GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 26 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान, ब्याज दरें रह सकती हैं स्थिर: ICRA

भारत की GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 26 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान, ब्याज दरें रह सकती हैं स्थिर: ICRA

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस Remedies/नई दिल्ली (IANS)। भारत की GDP वृद्धि दर वित्त वर्ष 26 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसकी वजह electricity की मांग बढ़ना और mining एवं construction activities में इजाफा होना है। यह जानकारी एक report में दी गई। ICRA की report में कहा गया कि वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से कम रहने की उम्मीद है। इसकी वजह adverse base effect और exports में कमी होना है।

वित्त वर्ष 26 की पहली छमाही में विकास दर 8 प्रतिशत से अधिक थी। report में उम्मीद जताई गई है कि RBI February 2026 की policy review में interest rates में कोई बदलाव नहीं करेगा और भविष्य के फैसले वित्त वर्ष 27 के Union Budget और बदलती inflation और growth dynamics के आधार पर लिए जाएंगे।

हालांकि, वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में economic activities मजबूत रही हैं। इन्हें festive season के दौरान interest rates में कटौती और कुछ sectors में seasonal तेजी का फायदा मिला है। Report के मुताबिक, तीसरी तिमाही में festive demand और GST में कटौती का goods and services consumption के साथ-साथ manufacturing volumes पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

हालांकि, वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में exports में गिरावट देखने को मिल सकती है, जब तक India–US trade deal नहीं हो जाती। retail inflation वित्त वर्ष 26 में कम होकर 2 प्रतिशत के करीब रहने का अनुमान है, जो कि वित्त वर्ष 25 में 4.6 प्रतिशत थी। retail inflation November 2025 में बढ़कर 0.7 प्रतिशत हो गई है, जो कि October में 0.3 प्रतिशत थी।इसकी वजह food और beverage में deflation कम होना है। इसके अलावा, report में कहा गया है कि rainfall से होने वाली रुकावटों के कारण आई कमी के बाद, आने वाले महीनों में mining एवं construction activities के साथ-साथ power demand में भी seasonal तेजी देखने को मिलेगी।

report में कहा गया है, “वित्त वर्ष 26 में cement production में 6.5–7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पिछले कुछ वर्षों में मजबूत वृद्धि के बाद steel demand में बढ़ोतरी कम होकर 7–8 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। वित्त वर्ष 26 के लिए power demand growth 1.5–2 प्रतिशत पर धीमी रह सकती है।”



You may also like

Leave a Comment