Thursday, December 11, 2025 |
Home » FPI ने नवंबर में किया 3,504 करोड़ रुपये का निवेश

FPI ने नवंबर में किया 3,504 करोड़ रुपये का निवेश

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई। भारतीय पूंजी बाज़ार में Foreign Portfolio Investors (FPI) की गतिविधियों में नवंबर में थोड़ी सकारात्मकता देखी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने नवंबर महीने में अब तक कुल 3,504 करोड़ रुपये का Net Investment किया है। हालांकि इक्विटी से उन्होंने नेट बिकवाली की, लेकिन डेट, हाइब्रिड इंस्ट्रूमेंट्स और म्यूचुअल फंड कैटेगरी में उनका रुख पॉज़िटिव रहा।

नवंबर में एफपीआई ने Equity Market से 3,788 करोड़ रुपये की Net Withdrawal की है। इसके उलट Debt Market में उन्होंने 4,467 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया, जो मौजूदा आर्थिक माहौल में स्थिर आय वाले साधनों की बढ़ती मांग को दर्शाता है।

इसके साथ ही Mutual Funds में एफपीआई ने 2,713.33 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जबकि Hybrid Instruments में Net Investment 112.16 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह लगातार दूसरा महीना है जब विदेशी निवेशकों का रुख भारतीय पूंजी बाजार के प्रति सकारात्मक बना हुआ है। अक्टूबर में एफपीआई ने 35,246 करोड़ रुपये का ज़बरदस्त नेट निवेश किया था। हालांकि जून से सितंबर के चार महीनों तक वे लगातार बिकवाल की भूमिका में रहे।

मौजूदा कैलेंडर वर्ष में एफपीआई की कुल गतिविधियों को देखें तो अभी भी वे भारतीय बाजार से 45,861 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली कर चुके हैं। उन्होंने Equity Market से 1,37,516 करोड़ रुपये निकालें, जबकि Debt Market में 87,083 करोड़ रुपये और Mutual Funds में 2,716 करोड़ रुपये का निवेश किया है। भारतीय बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बीच नवंबर के निवेश के इन आंकड़ों ने उम्मीद जगाई है कि आने वाले महीनों में एफपीआई का रुख और स्थिर हो सकता है।



You may also like

Leave a Comment