अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की इस वर्ष के शुरुआत से की जा रही टैरिफ का राग अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। वे अब भारतीय उत्पादों पर लगाए टैरिफ में कटौती करने में जुट गए हैं। ट्रंप द्वारा पिछले दिनों ही भारतीय उत्पादों पर टैरिफ पर छूट देने से अब किसानों, चाय, कॉफी, काजू और फल-सब्जियों के निर्यातकों को राहत मिल सकेगी। जहां दो-तीन महीने पहले ट्रंप द्वारा भारतीय उत्पादों पर टैरिफ पचास फीसदी कर देने से निर्यात पर काफी असर पड़ रहा था, पर अब टैरिफ में छूट देने से निर्यात में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है। ये छूट भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता के लिए भी सकारात्मक संकेत ही कहा जा सकता है। पहले जहां टैरिफ बढऩे के बाद इसी वर्ष सितंबर में भारत का अमेरिका को निर्यात पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी घटकर काफी नीचले स्तर पर आ गया था। अब छूट मिलने के बाद कृषि उत्पादों का निर्यात बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है। भारतीय कृषि उत्पादों के निर्यात पर अच्छा असर हो सकता है। अनुमान के अनुसार इससे कम हुई मांग की भरपाई हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के रूसी तेल खरीदने के चलते भारतीय उत्पादों पर टैरिफ दोगुना कर दिया था। इस कारण से भारत के चाय, कॉफी, मसाले और काजू निर्यातकों पर बुरा असर पड़ा था। निर्यातक केंद्र सरकार पर टैरिफ कम करवाए जाने के लिए दवाब भी बना रहे थे। पर ट्रंप ने बिना दवाब के ही पिछले दिनों ही टैरिफ कम करने से काफी राहत प्रदान की है।




