Friday, April 18, 2025 |
Home » दिल्ली-एनसीआर में 34 प्रतिशत बिकाऊ घरों की कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा

दिल्ली-एनसीआर में 34 प्रतिशत बिकाऊ घरों की कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा

EXP India के एनालिसिस के अनुसार

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बिकाऊ घरों में से 34% से ज्यादा की कीमत 10 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है। EXP India के एनालिसिस के मुताबिक, जनवरी से सितंबर 2024 के बीच इस क्षेत्र में लग्जरी प्रॉपर्टी की बिक्री में 72% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके विपरीत, मुंबई में इसी अवधि के दौरान लग्जरी प्रॉपर्टी की बिक्री में केवल 18% की वृद्धि देखी गई।
भारत के लग्जरी प्रॉपर्टी बाजार में तेजी: eXP India  के अनुसार, भारत के लग्जरी प्रॉपर्टी बाजार में तेजी से हो रही ग्रोथ का सबसे ज्यादा लाभ दिल्ली-एनसीआर को मिलने की संभावना है। भारत का रियल एस्टेट बाजार फिलहाल लग्जरी प्रॉपर्टी की बिक्री में तेजी देख रहा है। इसकी वजह है संपन्न खरीदारों की बदलती जीवनशैली पसंद, जो अधिक विशाल और उच्च गुणवत्ता वाले आवासीय स्थानों की तलाश में हैं। इस बढ़ती मांग को प्रवासी भारतीयों के निवेश और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से भी मजबूती मिल रही है।
बेंगलुरु टॉप लग्जरी डेस्टिनेशन: रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई में बाजार में उपलब्ध प्रॉपर्टी स्टॉक बेहद सीमित है, जहां सिर्फ 6% घरों की कीमत 10 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है। इसके बाद गुडग़ांव में यह आंकड़ा 3% है। वहीं, हैदराबाद और बेंगलुरु भी टॉप 5 में शामिल हैं, जहां यह हिस्सेदारी 2% है। हालांकि लक्जरी प्रॉपर्टी की उपलब्धता सीमित है, लेकिन सर्जापुर रोड, देवनहल्ली, बेल्लारी रोड और पनथुर रोड जैसे क्षेत्र अब भी हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स को आकर्षित कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति बेंगलुरु को एक प्रमुख लग्जरी डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करती है, जबकि हैदराबाद भी भारत के लक्जरी रियल एस्टेट बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी की कीमतें 49% बढ़ी: डिजिटल रियल एस्टेट ट्रांजैक्शन और एडवाइजरी प्लेटफॉर्म PropTiger.com की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के हाउसिंग मार्केट में पिछले एक साल में प्रॉपर्टी की कीमतों में 49% की तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो इसे देश में सबसे तेज मूल्य वृद्धि वाला क्षेत्र बना रही है। यह उछाल लक्जरी घरों की लगातार बनी मांग के चलते देखा गया है, भले ही निर्माण सामग्री और श्रम लागत में वृद्धि हुई हो। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के प्रमुख शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर की कीमतों में बढ़ोतरी सबसे तेज रही है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH