58

दिनांक 19.01.2025 को महावीर भवन मानसरोवर में रखा गया! संघ अध्यक्ष राजेंद्र जी जैन (राजा) एवं संघ मंत्री प्रकाश जी लोढ़ा ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं शिविर संयोजक गोतम नाहर और वीरेन्द्र पोखरना ने बताया कि शिविर में लगभग 80 unit एकत्रित की गई ! शिविर में सभी कार्यकर्ताओं का भी विशेष योगदान रहा जिसमे अंकित खींचा, आकाश दूनीवाल, अनिल जैन, श्रेयांश जैन, नितिन जैन, हितेश लोढ़ा, संदीप जैन, तन्मय जैन, ईश्वर जैन , शरद हिंगर और महिला मंडल से संगीता जी लोढ़ा मंत्री और दीपिका धूपिया, गरिमा जैन, गरिमा अजय जैन, मुक्ता जैन आदि शामिल रहे !
