Tuesday, February 11, 2025 |
Home » Modicare की ओर से शानदार विंटर वैडिंग गाईड: Hair care, Skin care और मेकअप के साथ पाएं शादी वाला निखार

Modicare की ओर से शानदार विंटर वैडिंग गाईड: Hair care, Skin care और मेकअप के साथ पाएं शादी वाला निखार

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज
सर्दियों की ठंडी हवाओं में शादियों का भी अपना ही आनंद है, लेनिक इस मौकस में अपनी खूबसूरती को बनाए रखना न सिर्फ दूल्हन के लिए बल्कि दूल्हन की सहेलियों और शादी में आने वाले अन्य मेहमानों के लिए भी मुश्किल होता है। खुश्की से भरी सर्द हवाएं आपकी त्वचा और बालों की नमी चुरा लेती हैं, जिसके चलते त्वचा डल, खुश्क नजर आने लगती हैं। लेकिन घबराएं नहीं! Modicare Limited लेकर आए हैं सर्दियों में आपकी देखभाल के लिए ऐसा कलेक्शन जो शादी के हर जश्न में आपकी त्वचा को खूबसूरत और चमकदार बनाए रखेगा। मोदीकेयर के विंटर वैडिंग कलेक्शन में हाइड्रेटिंग स्किनकेयर लेकर नरिशिंग हेयर प्रोडक्ट्स और मेकअप शामिल हैं। तो आइए इन प्रोडक्ट्स के बारे में जानें जो सर्दी में भी आपकी त्वचा का निखार बरकरार रखेंगे
स्किनकेयर : मोदीकेयर की हैम्प लैब रेंज : इन सर्दियों में अपनी त्वचा को दें लक्जरी अहसास मोदीकेयर की हैम्प लैब रेंज के साथ, जिसे आपकी त्वचा को पैम्पर करने के लिए डिजाइन किया गया है। हैम्प सीड ऑयल और विटामिन सी के गुणों के साथ यह रेंज त्वचा को रिपेयर कर इसे संतुलित बनाती है, फिरचाहे दिन हो या रात। रु 900 की शुरूआती कीमत पर, 3 साल के रीसर्च के बाद तैयार की गई यह आधुनिक रेंज यूरोप से लाए गए प्राकृतिक स्रोतों से बनाई गई है। मोदीकेयर की हैम्ब लैब रेंज में विशेष रूप से तैयार किए गए 5 प्रोडक्ट्स शामिल हैं- रिपेयरिंग और बैलेंसिंग फोमिंग फेस वॉश, रिपेयर और बैलेंसिंग फेस स्क्रब, रिपेयर और बैलेंसिंग मिल्क सीरम, रिपेयिरिंग एवं बैलेंसिंग फेस ऑयल और रिपेयरिंग एवं बैलेंसिंग फेस मॉइश्चराइजर। यह लाईटवेट और क्विक एब्जॉर्बिंग फॉर्मूला त्वचा को कसाव देकर जवां और प्राकृतिक चमक देता है और सर्दियों के लिए परफेक्ट है। यह रेंज पैराबेन, सल्फेट से रहित, पूरी तरह से वेगन, डर्मेटोलोजिकली टेस्टेड, जेंडर न्यूट्रल और क्रुएल्टी-फ्री है।
मोदीकेयर का असेंशुअल हैण्ड एण्ड बॉडी लोशन ग्लीसरीन और हनी के साथ : इन सर्दियों में मोदीकेयर के असेंशुअल हैण्ड एण्ड बॉडी लोशन ग्लीसरीन और हनी के साथ अपनी त्वचा को मुलायम और कोमल बनाए रखें। ग्लीसरीन त्वचा को डीप कंडिशनिंग देता है, जबकि हनी इसे पोषण देकर नमी को लॉक कर देता है। एंटीऑक्सीडेन्ट से भरपूर यह लोशन त्वचा को पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचाता है। इसके 100 एमएल के पैक की कीमत रु 225 है, यह सर्दियों में आपकी त्वचा की देखभाल का सच्चा साथी बन जाएगा।
हेयरकेयर : मोदीकेयर की सैलून प्रोफेशनल आर्गन ऑयल हेयर केयर रेंज : मोरक्को हेयर केयर रेंज के आर्गन ऑयल के जादू का अनुभव पाएं, इस ओर्गेनिक रेंज को मोरक्को के आर्गन पेड़ की गुठली से निकाला जाता है। विटामिन ई, असेन्शियल फैटी एसिड्स और एंटीऑक्सीडेन्ट्स के गुणों से भरपूर यह लक्जरी कलेक्शन बेजान बालों में भी जान डाल देता है। इस रेंज में मौजूद शक्तिशाली पोषक तत्व बालों को स्वस्थ, रेशमी और चमकदार बनाते हैं।
आर्गन ऑयल ऑफ मोरक्को हेयर ट्रीटमेन्ट ऑयल: रु 750 (100 एमएल) की कीमत में उपलब्ध यह ट्रीटमेन्ट बालों को चमकदार, रेशमी और स्वस्थ बनाता है।
आर्गन ऑयल ऑफ मोरक्को मॉइश्चर रिपेयर शैम्पू एवं कंडीशनर: रु 485 (200 एमएल प्रत्येक) की कीमत पर उपलब्ध लक्जरी शैम्पू और कंडीशनर बालों को मजबूत बनाते हैं और इन्हें कलर, यूवी एवं स्टाइलिंग हीट से होने वाले नुकसान से बचाते हैं।
फ्रैगरेन्स : मोदीकेयर के मिस्टिक टच परफ्यूम : मोदीकेयर के मिस्टिक टच परफ्यूम कलेक्शन के साथ अपने वैडिंग लुक को दें भव्य अहसास, फ्रांस में बने परफ्यूम्स की आकर्षक रेंज जो आपको ‘आपके स्टाइल में परिभाषित करती है’। रु 2400 (100 एमएल) की कीमत पर उपलब्ध ये परफ्यूम 100 फीसदी क्रुएल्टी-फ्री और पेटा सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। आईएफआरए (इंटरनेशनल फ्रैगरेन्स एसोसिएशन) के मानकों पर आधारित ये परफ्यूम एथिकल और लक्जरी अनुभव प्रदान करते हैं। महिलाओं के लिए ‘चिक फू्रटी फ्रैगरेन्स’ के साथ आप लैमन और मिंट का खूबसूरत अहसास पा सकते हैं, वहीं ‘सिल्क मूज’ आपको बादाम, कॉफी, बरगामोट, लैमन के संयोजन के साथ फूलां की दुनिया में ले जाएगा और सम्मोहक अनुभव प्रदान करेगा। वहीं पुरूषों के कलेक्शन की बात करें तो ‘डीप नॉयर’ एक एक्वेटिक फ्रैंगरेन्स है। यह आधुनिक एवं मैस्कुलिन फ्रैगरेन्स लैवेंडर, जेरेनियम के साथ चंदन और देवदार की खुशबू का संयोजन देता है। वही दूसरी ओर ‘ऊद’ के साथ आप वुडी स्पाइसी फ्रैगरेन्स का अनूठा अहसास पा सकते हैं। ये सभी फ्रैगरेन्सेज सर्दियों में शादी के हर जश्न में आपका सच्चा साथी बन जाएंगे।
मेकअप : अरबन कलर लंदन पावर मैट ट्रांसफर प्रूफ लिक्विड लिप कलर: इन सर्दियों में त्योहारों के मेकअप लुक को बेहतरीन बनाएं, इस लॉन्ग लास्टिंग, ट्रांसफर पू्रफ लिप कलर के साथ जो छुट्टियों के जश्न में आपका सच्चा साथी बन जाएंगे। यह लाईटवेट फॉर्मूला शानदार मैट फिनिश देता है और 8 घण्टे तक चलता है तो आप निश्चिंत होकर अपनी ड्रिंक का लुत्फ उठाइए, मुस्कराइए और जश्न का आनंद उठाइए। विटामिन ई के गुणों से भरपूर यह लिप कलर सर्दियों की ठंडी हवाओं में भी आपके होंठों को नमी और पोषण देता है। इसका गहरा पिगमेंट एक ही स्वाइप में शानदार कलर, बेहतरीन कवरेज के साथ बोल्ड पॉलिश्ड लुक देता है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH