Saturday, January 18, 2025 |
Home » Bharat और kuwait का रिश्ता सभ्यता, स्नेह और व्यापार कोरबार का है : PM Modi

Bharat और kuwait का रिश्ता सभ्यता, स्नेह और व्यापार कोरबार का है : PM Modi

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/
कुवैत सिटी/आईएएनएस
पीएम मोदी ने अपने ऐतिहासिक कुवैत दौरे में प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जबसे वह यहां आए हैं, तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहे हैं। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय से कहा, कि आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है…‘भारत माता की जय।’
प्रधानमंत्री ने कहा, कि साथियों आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है, 43 वर्ष यानी चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिंदुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का यह दौरा किसी भारतीय पीएम का 43 वर्षों में पहला कुवैत दौरा है। पीएम मोदी ने कहा, कि आपमें से कितने ही साथी पीढिय़ों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का तो जन्म भी यहीं हुआ है और हर साल सैंकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं, आपने, कुवैत के समाज में भारतीयता का तडक़ा लगाया है, कुवैत के कैनवास में भारतीय हुनर का रंग भरा है। पीएम मोदी ने भारत-कुवैत संबंध पर बोलते हुए कहा, कि भारत और कुवैत का रिश्तों सभ्यताओं का है, स्नेह का है, व्यापार कोरबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं बल्कि दिलों ने भी जोड़ा है, हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुवैत सिटी स्थित होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH