Tuesday, January 14, 2025 |
Home » Sterlite Power ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए अहम कदम

Sterlite Power ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए अहम कदम

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज
अग्रणी ग्लोबल बिजली ट्रांसमिशन कंपनी Sterlite Power ने राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पहल की है। कंपनी ने यह कदम अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत उठाया है। लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ने पूरी तरह से सुसज्जित एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराई है। यह पहल आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं तक पहुँच में सुधार लाने और ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में चिकित्सा आपात स्थितियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई है।
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड और वॉकहार्ट अस्पताल के सहयोग से, स्टरलाइट पावर ने राजस्थान में अपने एफबी3टीएल और बीटीएल परियोजना क्षेत्रों के लिए इस एम्बुलेंस को उपलब्ध कराया है। इस पहल का उद्देश्य बिलाड़ा और ब्यावर के 20 गाँवों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना है, जिससे स्थानीय समुदायों की भलाई में उल्लेखनीय सुधार होगा।
एम्बुलेंस प्रतिदिन छह घंटे चलेगी, जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर से निशुल्क परामर्श, पैथोलॉजी जाँच और आवश्यक दवाएँ दी जाएँगी। निवासियों को रक्तचाप, रक्त शर्करा, एचबीए1सी, डेंगू और मलेरिया जैसी स्थितियों के लिए नैदानिक परीक्षणों से लाभ होगा। साथ ही समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण परिणामों तक त्वरित पहुँच होगी। इस पहल से प्रतिदिन लगभग 70 रोगियों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित बुनियादी ढांचे में कायम गंभीर अंतर को दूर किया जा सकेगा।
स्टरलाइट पावर के वाइस प्रेसिडेंट – क्यूएचएसई, प्रोजेक्ट्स विनोद कुमार कालरा ने कहा कि यह पहल स्वास्थ्य सेवा समानता को आगे बढ़ाने और सामुदायिक कल्याण को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ग्रामीण राजस्थान में आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ लाकर, हमारा लक्ष्य स्वास्थ्य संबंधी सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान करते हुए स्वास्थ्य सेवा की चुनौतियों का समाधान करना है।
स्टरलाइट पावर इस पहल को अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने की योजना बना रही है, जिसमें टेलीमेडिसिन, मोबाइल क्लीनिक और निवारक देखभाल कार्यक्रम जैसे इनोवेटिव स्वास्थ्य सेवा समाधान शामिल किए जाएँगे। यह दूरदर्शी दृष्टिकोण वंचित आबादी के लिए स्थायी और प्रभावशाली स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बनाने के कंपनी के व्यापक दृष्टिकोण के अनुरूप है। स्टरलाइट पावर के सीएसआर प्रयास सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने और भारत के ग्रामीण समुदायों के लिए एक स्वस्थ और अधिक न्यायसंगत भविष्य बनाने वाली पहलों को बढ़ावा देने के प्रति इसके समर्पण को दर्शाते हैं।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH