Home » एयरस्ट्राइक सच्ची श्रद्धांजलि…

एयरस्ट्राइक सच्ची श्रद्धांजलि…

by Business Remedies
0 comments

भारत ने पाकिस्तान से कायराना पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए गत दिवस ऑपरेशन सिंदूर नाम से की गई एयरस्ट्राइक हर हिंदुस्तानी के लिए गौरव की बात है। भारत ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दे दिया है। इससे हर हिंदुस्तानी के जहन में साफ हो गया है कि सरकार हमारी सुरक्षा के लिए कुछ कदम उठा रही है। मॉक ड्रील भी उसी का हिस्सा है। गत दिवस बुधवार तडक़े भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसे आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों ने मिलकर अंजाम दिया। इसमें भारत के फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों से जुड़े नौ ठिकानों पर हमला किया। सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम भी बड़े सोच विचार के दिया है, इससे लगता है सरकार ने पहलगाम में आतंकियों की गोलीबारी में मारे गए २७ लोगों को श्रद्धांजलि देने का सर्वोत्तम उपाय सोच कर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक आतंकियों के मारे जाने का पूरा आंकड़ा नहीं आ पाया है, लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, सवाई कैंप, बिलाल कैंप, कोटली कैंप, बरनाला कैंप, सरजल कैंप और महमूना कैंप को टारगेट कर एयरस्ट्राइक की गई। यह क्षेत्र सबसे महत्वपूर्ण और लंबे समय से चले आ रहे आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र थे। जहां पहलगाम हमले में पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) समूह का हाथ सामने आया है। भारत ने अपने जवाबी एयर स्ट्राइक को ऐसे डिजाइन किया था कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), हिजबुल मुजाहिदीन और उनसे जुड़े अन्य आतंकी नेटवर्क की ओर से उपयोग किए जाने वाले प्रमुख बुनियादी ढांचों को नष्ट किया जा सके। ऑपरेशन के लिए चुने गए इन नौ टारगेट में से हरेक का भारत में किए गए प्रमुख आतंकी साजिशों और घुसपैठ के प्रयासों से जुड़ाव का इतिहास रहा है। भारत ने भारत-पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के इकोसिस्टम में उनकी अहमियत को लेकर एनालिसिस किया और उसकी के आधार पर इन साइटों की पहचान की गई।



You may also like

Leave a Comment