Thursday, January 8, 2026 |
Home » Yamaha Motor India को इस साल भारत से निर्यात में 25% वृद्धि की उम्मीद

Yamaha Motor India को इस साल भारत से निर्यात में 25% वृद्धि की उम्मीद

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/Mumbai। जापानी दोपहिया वाहन कंपनी Yamaha को उम्मीद है कि इस साल भारत से उसका निर्यात 25 प्रतिशत बढ़ेगा और वह अपने Chennai कारखाने को वैश्विक बाजार, खासकर विकसित देशों के लिए निर्यात केंद्र बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। Yamaha Motor Company Limited के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी और Yamaha Motor India समूह के चेयरमैन Itaru Otani ने बताया कि कंपनी भारत से लगभग 55 देशों को निर्यात करती है। कंपनी भारत से निर्यात बढ़ाने के लिए और अधिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों की तलाश करेगी।

जब उनसे पूछा गया कि कंपनी इस साल भारत से अपने निर्यात को कैसे देख रही है, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम इस साल निर्यात में 25 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ India Yamaha Motor Private Limited ने 2024-25 में 2,95,728 इकाइयों के निर्यात के साथ 33.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जबकि 2023-24 में यह 2,21,736 इकाई था।

कंपनी की निर्यात रणनीति साझा करते हुए Otani ने कहा, ‘‘Yamaha का Chennai कारखाना वैश्विक बाजारों, खासकर America, Europe और फिर Japan जैसे विकसित देशों के लिए निर्यात केंद्र होगा।’’ उन्होंने कहा कि पहले कदम के तौर पर, कंपनी ने पिछले साल Europe को निर्यात शुरू किया था। यह सफल रहा है और Yamaha वैश्विक मानकों को पूरा करने के लिए अपने Chennai संयंत्र में निवेश जारी रखे हुए है।

Yamaha तमिलनाडु के Chennai कारखाने से कई मॉडल का निर्यात करती है, जिनमें FZ V (149 CC), FZ V3 (149 CC), FZ V4 (149 CC), Crux (106 CC), Saluto (110 CC), Aerox 155 (155 CC), Ray ZR 125 FI Hybrid (125 CC) और Fascino 125 FI Hybrid (125 CC) शामिल हैं। कंपनी उत्तर प्रदेश के Surajpur स्थित अपनी दूसरी विनिर्माण इकाई से भी निर्यात करती है।

Otani ने कहा, ‘‘इस समय हम 55 देशों को निर्यात करते हैं। कुल मिलाकर, हम (इस वर्ष) निर्यात में 25 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रख रहे हैं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या Yamaha निर्यात बढ़ाने के लिए नए बाजारों की तलाश कर रही है, उन्होंने कहा, ‘‘हम विकसित देशों सहित अन्य बाजारों की योजना बना रहे हैं।’’ Otani ने कहा कि कंपनी उन अन्य बाजारों की भी खोज कर रही है जहां उसके उत्पादों के लिए संभावनाएं हैं और जहां मांग है, वह निश्चित रूप से उन बाजारों पर भी विचार करेगी।



You may also like

Leave a Comment