Sunday, October 13, 2024 |
Home Metro City Special एब्रोस स्पोर्ट्स का विंटर कलेक्शन-2024 की जयपुर में हुई नेशनल लॉन्चिंग

एब्रोस स्पोर्ट्स का विंटर कलेक्शन-2024 की जयपुर में हुई नेशनल लॉन्चिंग

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। मेक इन इंडिया की मुहिम को अपने नेटवर्क के माध्यम से सफल बना चुकी एब्रोस स्पोर्ट्स इंटरनेशनल ने शुक्रवार को अपने विंटर कलेक्शन 2024 की नेशनल लॉन्चिंग की, इसमें 2,000 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किये गये।
इस मोके पर एब्रोस एब्रोस ग्रुप के सीईओ प्रमोद शर्मा एवं R.K Agency के मालिक गोवर्धन दास तनवानी और रवि तनवानी ने बताया कि कंपनी ने अपनी टैग लाइन प्ले बिग के अनुरूप व्यापारियों और ग्राहकों के सहयोग से फुटवियर इतिहास में नया अध्याय लिखे हुए कुम समय में शुद्ध देश में अपना नेटवर्क कायम किया है।
डायरेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि कंपनी का विंटर कलेक्शन 2024 के एब्रोस का नया कलेक्शन इस वक्त सबसे अच्छा कलेक्शन है। इसके निर्माण में उत्तम तकनीक का उपयोग किया गया है, इसमें कंपनी की नई रेंज हाइपफ्यूज और हाइपरबीड्स भी शामिल है। ये फुटवियर आरामदायक और लाइटवेट होने के साथ-साथ किसी स्वदेशी कंपनी द्वारा निर्मित नवीन रेंज है, जिसकी कीमत 799/- से 2999/- तक है। कंपनी के जूते सभी आयु वर्ग के लिए हैं पर युवा वर्ग में अब्रोस का अधिक क्रेज है।
इस मीटिंग में संपूर्ण राजस्थान से 350 से अधिक रिटेलर्स ने हिसा लिया। रिटेलर्स संपूर्ण उत्पाद श्रृंखला को देखकर बहुत उत्साहित थे और उन्होंने एक विशाल आर्डर दिया। यह मीट बहुत सफल थी और परदीप शर्मा और रवि ने सभी रिटेलर्स का धन्यवाद किया, जिन्होंने आयोजन में भाग लेकर इसे सफल बनाया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH