Wednesday, October 16, 2024 |
Home » एसीसी चांदा में अदाणी फाउंडेशन ने सीमेंट नाला बांध के साथ गोवारी के किसानों की जल असुरक्षा को किया दूर

एसीसी चांदा में अदाणी फाउंडेशन ने सीमेंट नाला बांध के साथ गोवारी के किसानों की जल असुरक्षा को किया दूर

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/महाराष्ट्र
विविधतापूर्ण अदाणी पोर्टफोलियो की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी एसीसी अपने परिचालन वाले समुदायों में आधुनिक खेती और कुशल जल प्रबंधन समाधान की सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएसआर प्रयासों के माध्यम से, अदाणी फाउंडेशन एसीसी चांदा के पास गोवारी गांव में लंबे समय से चली आ रही पानी की कमी के मुद्दों को दूर करके 18 किसानों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में सक्षम रहा है।
यवतमाल जिले की वानी तालुका में स्थित गोवारी गांव को अविश्वसनीय वर्षा और शुष्क परिस्थितियों के कारण लगातार पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। 41 वर्षीय किसान भास्कर रामचंद्र वासेकर के लिए यह चुनौती एक दैनिक संघर्ष थी। अपने बोरवेल से प्रतिदिन केवल 4 घंटे पानी मिलने के कारण, भास्कर की अपनी 8.07 हेक्टेयर भूमि पर खेती करने की क्षमता गंभीर रूप से सीमित हो गई थी, जिससे उनकी आय और भविष्य की संभावनाओं पर असर पड़ रहा था। अदाणी फाउंडेशन ने दिलासा जनविकास प्रतिष्ठान के साथ मिलकर सीमेंट नाला बांध (सीएनबी) बनाने की परियोजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य जल प्रतिधारण में सुधार करना और भूजल स्तर को रिचार्ज करना है। 2023-24 में पूरा होने वाला सीएनबी परिवर्तनकारी साबित हुआ है। भास्कर की ज़मीन पर पानी की उपलब्धता 75 प्रतिशत बढक़र 7 घंटे प्रतिदिन हो गई है, जिससे वह अपने खेती योग्य क्षेत्र को 11.78 प्रतिशत बढ़ाकर 6.15 हेक्टेयर से 7.10 हेक्टेयर तक बढ़ा पाया है।
इस विस्तार ने भास्कर को अपनी फसलों में विविधता लाने का मौका दिया है, जिसमें पानी की अधिक खपत वाली मिर्च की खेती भी शामिल है, जिससे उनकी आय में 35.46त्न की वृद्धि हुई है और यह सालाना 3.22 लाख रुपये हो गई है। भास्कर कहते हैं, ‘सीएनबी एक वरदान साबित हुआ है।’ ‘मुझे अब अपनी फसलों के लिए पानी की चिंता नहीं रहती। अब मैं अधिक फसल उगा सकता हूँ, नई फसलें उगा सकता हूँ और अपने परिवार के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित कर सकता हूँ। कुल मिलाकर, गाँव के 18 किसानों की 25 हेक्टेयर कृषि भूमि पर भी इसी तरह के प्रभाव देखे जा सकते हैं। एसीसी और अदाणी फाउंडेशन की सतत सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता सकारात्मक, जीवन-परिवर्तनकारी परिणाम प्राप्त करने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से उजागर होती है, जैसा कि सीएनबी परियोजना में देखा गया है। यह परियोजना न केवल गोवारी के किसानों की आजीविका को बढ़ाती है, बल्कि समुदाय के भीतर आशा और लचीलापन भी पैदा करती है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH