Wednesday, October 16, 2024 |
Home » एमेजॉन इंडिया ने त्योहारों से पहले 1.1 लाख से ज्यादा मौसमी नौकरियाँ पेश की

एमेजॉन इंडिया ने त्योहारों से पहले 1.1 लाख से ज्यादा मौसमी नौकरियाँ पेश की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेेमेडीज/नई दिल्ली
एमेजॉन इंडिया ने घोषणा की कि इसके ऑपरेशंस नेटवर्क में 110,000 से ज्यादा नौकरियाँ दी गई हैं। ये नौकरियाँ आगामी त्योहारों के दौरान ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करेंगी। इनमें भारत में मुंबई, दिल्ली, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, चेन्नई आदि शहरों में दिए जा रहे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों के अवसर शामिल हैं। एमेजॉन इंडिया द्वारा अपने मौजूदा नेटवर्क में हजारों महिला एसोसिएट्स और लगभग 1900 पीडब्लूडी एसोसिएट्स (दिव्यांगों) की भर्ती की जा चुकी है। एमेजॉन इंडिया द्वारा नए पदों में से ज्यादातर पर भर्ती की जा चुकी है।
अभिनव सिंह, वीपी-ऑपरेशंस, एमेजॉन इंडिया ने कहा कि इन त्योहारों पर हम भारत में सभी पिनकोड्स पर ग्राहकों को तीव्र और भरोसेमंद डिलीवरी पहुँचाना चाहते हैं। अपना यह उद्देश्य पूरा करने के लिए हमने 1.1 लाख से ज्यादा लोगों की भर्ती की है, ताकि हमारा फुलफिलमेंट और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क मजबूत बने और हम बढ़ी हुई मांग को सुगमता से पूरा कर सकें। इनमें से अनेक एसोसिएट एमेजॉन के साथ त्योहारों के बाद भी काम करते हैं और कई हर साल एमेजॉन के साथ काम करने के लिए वापस आ जाते हैं। हम अपने एसोसिएट्स की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने पर केंद्रित रहते हैं फिर चाहे वो हमारे ऑफिस में बैठकर काम कर रहे हों या फिर ग्राहकों को डिलीवरी पहुँचा रहे हों। देश में हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर रोजगार के अवसर निर्मित करने का स्रोत है और हम सभी को सामाजिक सुरक्षा एवं वित्तीय लाभ के साथ सुरक्षित, समानतापूर्ण और सशक्त बनाने वाला वातावरण प्रदान करने पर केंद्रित हैं।
एमेजॉन से इस सीजन एसोसिएट के रूप में जुड़ी नेहा देवी ने कहा कि मुझे एमेजॉन के मिशन का हिस्सा बनने की बहुत खुशी है। हम ग्राहकों को तीव्र और भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करेंगे। यहाँ का सहयोगपूर्ण वातावरण और स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर जोर दिए जाने के कारण यह काम करने के लिए बहुत अच्छा स्थान है। मुझे इस कंपनी को अपना योगदान देने पर गर्व है, जो अपने कर्मचारियों को महत्व देती है और उन्हें व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक विकास के अवसर प्रदान करती है। एसोसिएट्स के कल्याण में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ एमेजॉन इंडिया ने कई पहल की हैं। इनमें हाल ही में लॉन्च किया गया प्रोजेक्ट आश्रय भी शामिल है, जिसके अंतर्गत दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बैंगलुरू में डिलीवरी एसोसिएट्स को आराम करने के लिए रेस्टिंग पॉईंट उपलब्ध होते हैं। एमेजॉन विशेष कल्याण कार्यर्कम, जैसे सुश्रुत भी चलाता है, जो ट्रक ड्राईवर्स को विस्तृत हैल्थकेयर सपोर्ट प्रदान करता है, जिसमें शीघ्र पहचान, निदान और मुख्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर शामिल होते हैं। इसके अलावा प्रतिधि स्कॉलरशिप के अंतर्गत एसोसिएट्स के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाती है। एमेजॉन इंडिया ने देश में एक मजबूत फुलफिलमेंट और डिलीवरी नेटवर्क स्थापित किया है। इस नेटवर्क द्वारा देश में 1.4 मिलियन से अधिक विक्रेता ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कंपनी के फुलफिलमेंट सेंटर 15 राज्यों में हैं, जो इन्वेंट्री के लिए 43 मिलियन क्यूबिक फीट स्टोरेज स्पेस प्रदान करते हैं; इसके अलावा 19 राज्यों में सॉर्टेशन सेंटर तथा लगभग 2,000 एमेजॉन-ऑपरेटेड एवं पार्टनर डिलीवरी स्टेशन हैं। साथ ही, 28,000 ‘आई हैव स्पेस’ पार्टनर और हज़ारों एमेजॉन फ्लेक्स पार्टनर देश में ग्राहकों को सुगम सेवाएं प्रदान करते हैं। अपना नेटवर्क और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए एमेजॉन ने इनके अलावा कई पब्लिक और प्राइवेट पार्टनरशिप्स भी की हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH