बिजऩेस रेेमेडीज/जयपुर
कंधे की मसल्स का फटना यानी RC tear का इलाज दूरबीन के ऑपरेशन द्वारा होता है बहुत बार मसल्स खराब होने के कारण वह फेल हो जाता है इसके उपचार के लिए राज्य में प्रथम बार (रिजेनेटन regenetan) Biological Graft से डॉ दिलीप मेहता राजस्थान के प्रथम दो मरीजों का ऑपरेशन किया इस से पहले यह सर्जरी जयपुर के बाहर होती थी, दोनों ही मरीज स्वास्थ्य एवं रिकवर कर रहे है।
डॉ दिलीप मेहता अमेरिका और जर्मनी से ऑर्थ्रोस्कोपी और जॉइंट रिप्लेसमेंट में फेलोशिप प्राप्त है, गत 20 वर्षों से वो जयुपर में नई नई तकनीक से मरीजों को लाभान्वित कर रहे है। डॉ दिलीप मेहता जॉइंट प्रिजर्वेशन सर्जरी में महारत प्राप्त है और उसे एक नए मुकाम पर ले जाना चाहते है। डॉ. दिलीप मेहता शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर में सीनियर कंसल्टेंट नई प्रकार की तकनीक से जॉइंट प्रिजर्वेशन जैसे ऑपरेशन कर रहे है जिससे जॉइंट प्रिजर्वेशन को सही उम्र तक टाला जा सकता है।
पहली बार बायोलॉजिकल ग्राफ्ट से कंधे की जटिल सर्जरी
49