Thursday, January 16, 2025 |
Home » Wardwizard Innovations & Mobility Limited ने Battery Technology Development को मजबूत बनाने के लिए C4V के साथ साईन किया MOU

Wardwizard Innovations & Mobility Limited ने Battery Technology Development को मजबूत बनाने के लिए C4V के साथ साईन किया MOU

by Business Remedies
0 comments
Wardwizard Innovations & Mobility Limited

वड़ोदरा। ब्राण्ड्स ‘जॉय ई-बाईक’ और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने न्यूयॉर्क की लिथियम-आयन बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनी सी4वी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। गौरतलब है कि सी4वी बैटरी सैल डिज़ाइन एवं ऑप्टिमाइज़ेशन में विशेषज्ञ है। यह साझेदारी भारत के हरित परिवहन लक्ष्यों के अनुरूप बैटरी टेक्नोलॉजी को आधुनिक बनाने तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के परफोर्मेन्स को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है।

इस साझेदारी के तहत वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स के इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे हाई-स्पीड स्कूटरों और थ्री-व्हीलर्स के लिए आधुनिक कस्टमाइज़्ड बैटरी सैल विकसित किए जाएंगे। हाई चार्जिंग सायकल बैटरी पैक आर्कीटेक्चर, सैल में सी4वी की विशेषज्ञता तथा रसायनों के उचित संयोजन के साथ भारत के जलवायु को ध्यान में रखते हुए हाईली स्टेबल एलएफपी (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरियों का विकास किया जाएगा। ऐसे में यह साझेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए उच्च परफोर्मेन्स के बैटरी समाधान उपलब्ध कराने का वादा करती है।

समझौता ज्ञापन के तहत वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स और सी4वी एक साथ मिलकर प्रोडक्ट स्पेसिफिकेशन को परिभाषित करेंगे, प्रोटोटाईप का विकास करेंगे तथा सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स एवं विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने के लिए सख्त परीक्षण भी करेंगे। इसके अलावा यह साझेदारी भारत में निर्माण के स्थानीकरण के लिए साझा प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करती है। जो ‘मेक इन इंडिया’ को समर्थन प्रदान करते हुए इनोवेशन और स्थायी उर्जा समाधानों को बढ़ावा देगी।

इस अवसर पर श्री यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘सी4वी होल्डिंग्स एलएलसी के साथ साझेदारी ईवी सिस्टम में बदलाव लाने की हमारी यात्रा में बड़ी उपलब्धि है। आधुनिक बैटरी टेक्नोलॉजी के लिए साझेदारी कर हम उपभोक्ताओं को आधुनिक एवं स्थायी समाधान उपलब्ध कराना चाहते हैं, साथ ही भारत के हरित परिवहन लक्ष्यों में भी योगदान देना चाहते हैं। यह समझौता ज्ञापन ईवी उद्योग में तकनीकी क्षमता को बढ़ाने तथा स्थानीकरण के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’

इस अवसर पर डॉ शैलेश उपरेती, सीईओ, सी4वी ने कहा, ‘‘भारत में आधुनिक बैटरी टेक्नोलॉजी लाने के लिए वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह साझेदारी सी4वी को न सिर्फ भारत में बल्कि अन्य मुख्य क्षेत्रों में भी सपलाई एग्रीमेन्ट बनाने का अवसर प्रदान करेगी। वार्डविज़र्ड की विशेषज्ञता और मार्केट में मौजूदगी का लाभ उठाकर हम ऐसे उच्च परफोर्मेन्स के बैटरी समाधान उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो स्थायी उर्जा में रूपान्तरण के साथ दोनों कंपनियों के लिए इनोवेशन और विकास को प्रोत्साहित करेंगे।‘

यह साझेदारी वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स और सी4वी को आधुनिक ईवी बैटरी के विकास में मुख्य प्लेयर के रूप में स्थापित करेगी, भारत में उत्पादन के साथ विश्वस्तरीय बाज़ारों की ज़रूरतों को पूरा करने में मुख्य भुमिका निभाएगी। अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों का उपयोग कर दोनों कंपनियां इलेक्ट्रिक परिवहन के अडॉप्शन को गति प्रदान करने तथा स्वच्छ एवं स्थायी भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रयासरत हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH