Wednesday, December 31, 2025 |
Home » TVS Motor Company ने कमर्शियल मोबिलिटी उपभोक्ताओं को फाइनैंस समाधान उपलब्ध कराने के लिए Manba Finance Limited के साथ की साझेदारी

TVS Motor Company ने कमर्शियल मोबिलिटी उपभोक्ताओं को फाइनैंस समाधान उपलब्ध कराने के लिए Manba Finance Limited के साथ की साझेदारी

by Business Remedies
0 comments

Bengaluru, 30 दिसम्बर, 2025: दुनिया में दोपहिया एवं तिपहिया वाहनों की अग्रणी निर्माता TVS Motor Company ने अपने कमर्शियल मोबिलिटी पोर्टफोलियो हेतु रीटेल फाइनैंस के समाधान उपलब्ध कराने के लिए Manba Finance Limited के साथ एमओयू साइन किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य देश भर के उपभोक्ताओं को फाइनैंस के समाधान उपलब्ध कराकर उनके लिए वाहनों की खरीद को आसान बनाना है।

इस समझौते के तहत Manba Finance Limited टीवीएस के कमर्शियल वाहनों की संपूर्ण रेंज (आईसीई एवं ईवी मॉडल्स में यात्री एवं कार्गो थ्री-व्हीलर्स) के लिए फाइनैंस समाधान उपलब्ध कराएगी तथा उपभोक्ता मासिक ईएमआई के रूप में लोन का भुगतान कर सकेंगे। TVS Motor Company के कमर्शियल मोबिलिटी इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए यह साझेदारी की गई है, जिसके तहत फंडिंग की आकर्षक योजनाएं लाई जाएंगी, लोन प्रोसेसिंग के लिए टर्नअराउंड टाइम को कम किया जाएगा तथा ग्रामीण एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में लोन की पहुंच बढ़ाई जाएगी। फाइनैंस सुविधाओं को सुलभ बनाकर यह साझेदारी लास्ट-माइल उद्यमियों एवं फ्लीट ऑपरेटर्स का कारोबार बढ़ाने में मदद करेगी।

उपभोक्ताओं की बात करें तो डाउन पेमेंट के आकर्षक विकल्पों एवं कम मासिक ईएमआई के चलते उनकी खरीद क्षमता बढ़ेगी। फाइनैंस के आकर्षक ऑफर्स के ज़रिए फाइनैंशियल प्रत्यास्थता के साथ वे ज़्यादा बचत कर सकेंगे। इस अवसर पर Rajat Gupta, बिज़नेस हेड–कमर्शियल मोबिलिटी, TVS Motor Company ने कहा, “TVS Motor Company में हम कमर्शियल मोबिलिटी का ऐसा सिस्टम बनाना चाहते हैं, जो उपभोक्ताओं के स्थायी विकास में मदद करे। Manba Finance Limited के साथ यह साझेदारी हमारे प्रतिस्पर्धी फाइनैंस समाधानों को आईसीई एवं ईवी थ्री-व्हीलर पोर्टफोलियो के लिए सुलभ बनाएगी। किफ़ायती फाइनैंस, कम टर्नअराउंड टाइम तथा ग्रामीण बाज़ारों में पहुंच बढ़ाकर हमारा उद्देश्य उद्यमियों एवं फ्लीट ऑपरेटरों का कारोबार एवं कमाई बढ़ाने में मदद करना है।”

इस साझेदारी पर बात करते हुए Manish Shah, Managing Director, Manba Finance Limited ने कहा, “TVS Motor Company के साथ यह साझेदारी स्वच्छ एवं अधिक स्थायी परिवहन समाधानों को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके माध्यम से हम पैसेंजर एवं कार्गो थ्री-व्हीलर्स के लिए फाइनैंस के व्यापक एवं अनुकूल समाधान उपलब्ध कराएंगे। टीवीएस मोटर की विशेषज्ञता, मजबूत वितरण नेटवर्क एवं भरोसे का उपयोग कर हम थ्री-व्हीलर फाइनैंस सेगमेंट में अपना पैमाना बढ़ाने के लिए तैयार हैं। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी विकास को बढ़ावा देगी तथा वित्तीय वर्ष 26 एवं आगे भी हमारे विस्तार एवं पोर्टफोलियो के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।”

यह साझेदारी कमर्शियल मोबिलिटी का ऐसा समग्र सिस्टम बनाने की TVS Motor Company की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो प्रोडक्ट्स के दायरे से बढ़कर उपभोक्ताओं के लिए सुलभता एवं खरीद क्षमता बढ़ाने और उनके विकास में योगदान देने के लिए तत्पर है। JM Financial Limited, Axis Capital Limited, IIFL Capital Services Limited, SBI Capital Markets Limited और 360 ONE WAM Limited इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।



You may also like

Leave a Comment